ETV Bharat / city

गाजियाबाद में चोरी-छिपे शादी करने पहुंचे जोड़े को हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने रोका - Love Jihad case in Ghaziabad

गाजियाबाद के सिहानी गेट क्षेत्र में चोरी-छिपे हो रही शादी रुकवाने के लिए हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता पुलिस के साथ पहुंच गए. उनका आरोप है कि ये दोनों अलग-अलग समुदाय से हैं और लड़का शादीशुदा है.

सिहानी गेट
सिहानी गेट
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 10:56 PM IST

Updated : Mar 13, 2021, 10:48 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में हो रही एक शादी रुकवाने के लिए हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता पहुंच गए. मौके पर पुलिस भी बुला ली गई. आरोप है कि लड़का पहले से शादीशुदा है और वह बहला-फुसलाकर लड़की से शादी करने की कोशिश कर रहा था. संगठन के कार्यकर्ता विशाल ने बताया कि लड़का और लड़की दोनों अलग-अलग समुदाय से हैं. फिलहाल दोनों को थाने लाया गया है. मामले की जांच की मांग पुलिस से की जा रही है.


हंगामे की आशंका पर पुलिस ने उठाया कदम
इस बात की आशंका लगातार बनी हुई थी कि मौके पर हंगामा न हो जाए. लिहाजा पुलिस ने भी काफी तत्परता दिखाई और तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू किया. फिलहाल पुलिस अधिकारियों की तरफ से मामले पर कोई बयान नहीं आया. लेकिन मामले की जांच की बात जरूर कही गई है. जानकारी के मुताबिक लड़के को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ चल रही है. लड़की के बारे में भी आगे की जानकारी जुटाई जा रही है. उसके परिवार वालों को भी जानकारी दे दी गई है.

ये भी पढ़ें- मंदिर में घुसा, हाथ जोड़े और दान पात्र ले फरार हो गया चोर, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में LPG के बढ़ते दामों से गृहणियां परेशान



शादी करने के लिए चोरी-छिपे पहुंचे थे
फिलहाल जानकारी के मुताबिक, लड़का और लड़की चोरी छिपे शादी करने के लिए पहुंचे थे. लड़के पर आरोप है कि उसने लड़की को अपना बदला हुआ नाम बताया था. हालांकि इस पर लड़की का बयान बाकी है. लेकिन जिस जगह पर शादी करने के लिए दोनों पहुंचे थे वहां से जानकारी बाहर आई और फिर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस मौके पर पहुंची.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में हो रही एक शादी रुकवाने के लिए हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता पहुंच गए. मौके पर पुलिस भी बुला ली गई. आरोप है कि लड़का पहले से शादीशुदा है और वह बहला-फुसलाकर लड़की से शादी करने की कोशिश कर रहा था. संगठन के कार्यकर्ता विशाल ने बताया कि लड़का और लड़की दोनों अलग-अलग समुदाय से हैं. फिलहाल दोनों को थाने लाया गया है. मामले की जांच की मांग पुलिस से की जा रही है.


हंगामे की आशंका पर पुलिस ने उठाया कदम
इस बात की आशंका लगातार बनी हुई थी कि मौके पर हंगामा न हो जाए. लिहाजा पुलिस ने भी काफी तत्परता दिखाई और तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू किया. फिलहाल पुलिस अधिकारियों की तरफ से मामले पर कोई बयान नहीं आया. लेकिन मामले की जांच की बात जरूर कही गई है. जानकारी के मुताबिक लड़के को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ चल रही है. लड़की के बारे में भी आगे की जानकारी जुटाई जा रही है. उसके परिवार वालों को भी जानकारी दे दी गई है.

ये भी पढ़ें- मंदिर में घुसा, हाथ जोड़े और दान पात्र ले फरार हो गया चोर, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में LPG के बढ़ते दामों से गृहणियां परेशान



शादी करने के लिए चोरी-छिपे पहुंचे थे
फिलहाल जानकारी के मुताबिक, लड़का और लड़की चोरी छिपे शादी करने के लिए पहुंचे थे. लड़के पर आरोप है कि उसने लड़की को अपना बदला हुआ नाम बताया था. हालांकि इस पर लड़की का बयान बाकी है. लेकिन जिस जगह पर शादी करने के लिए दोनों पहुंचे थे वहां से जानकारी बाहर आई और फिर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस मौके पर पहुंची.

Last Updated : Mar 13, 2021, 10:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.