ETV Bharat / city

गाजियाबाद: 6 नवंबर से उड़ेगी हुबली और हिंडन के बीच फ्लाइट - स्टार एयर

स्टार एयर हिंडन सिविल टर्मिनल से फ्लाइटों का संचालन करने वाली दूसरी कंपनी होगी. हिंडन से हुबली के बीच हफ्ते में तीन दिन (बुधवार, गुरुवार और शनिवार) को फ्लाइट्स उड़ान भरेंगी. 50 सीटर विमान हुबली और हिंडन के बीच हफ्ते में तीन दिन उड़ान भरेगा.

hindon airport open on 11 October direct hubli flight
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 12:13 PM IST

Updated : Oct 10, 2019, 2:27 PM IST

नई दिल्ली/ गाजियाबाद: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को अब पिथौरागढ़ और हुबली का सफर करने के लिए ज्यादा समय नहीं गंवाना पड़ेगा. करीब 7 महीने के लंबे इंतजार के बाद हिंडन सिविल टर्मिनल से उड़ाने शुरू होने जा रही हैं. 11 अक्टूबर को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से पहली फ्लाइट गाज़ियाबाद के लिए उड़ान भरेगी, जबकि हुबली के लिए 6 नवंबर से फ्लाइट रावाना होनी शुरू होगी.

11 अक्टूबर से खुल जाएगा एयरपोर्ट

स्टार एयर का विमान भरेगा उड़ान

शुक्रवार से हिंडन सिविल टर्मिनल से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के लिए पहली फ्लाइट रवाना होगी. जबकि कर्नाटक के हुबली के लिए 6 नवंबर से फ्लाइट चलना शुरू होगी. एक निजी विमानन कंपनी स्टार एयर हिंडन से हुबली के बीच फ्लाइटों का संचालन करेगी. 6 नवंबर से हुबली के लिए हिंडन से फ्लाइटों का संचालन शुरू होगा.


स्टार एशिया हिंडन सिविल टर्मिनल से फ्लाइटों का संचालन करने वाली दूसरी कंपनी होगी. हिंडन से हुबली के बीच हफ्ते में तीन दिन (बुधवार, गुरुवार और शनिवार) को फ्लाइट्स उड़ान भरेंगी. 50 सीटर विमान हुबली और हिंडन के बीच हफ्ते में तीन दिन उड़ान भरेगा.


ट्रेन से हुबली से गाजियाबाद पहुंचने में करीब 34 घंटे लगते हैं. हुबली के लिए फ्लाइट चालू होने के बाद अब यह सफर केवल चार-पांच घंटे में पूरा किया जा सकेगा.

नई दिल्ली/ गाजियाबाद: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को अब पिथौरागढ़ और हुबली का सफर करने के लिए ज्यादा समय नहीं गंवाना पड़ेगा. करीब 7 महीने के लंबे इंतजार के बाद हिंडन सिविल टर्मिनल से उड़ाने शुरू होने जा रही हैं. 11 अक्टूबर को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से पहली फ्लाइट गाज़ियाबाद के लिए उड़ान भरेगी, जबकि हुबली के लिए 6 नवंबर से फ्लाइट रावाना होनी शुरू होगी.

11 अक्टूबर से खुल जाएगा एयरपोर्ट

स्टार एयर का विमान भरेगा उड़ान

शुक्रवार से हिंडन सिविल टर्मिनल से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के लिए पहली फ्लाइट रवाना होगी. जबकि कर्नाटक के हुबली के लिए 6 नवंबर से फ्लाइट चलना शुरू होगी. एक निजी विमानन कंपनी स्टार एयर हिंडन से हुबली के बीच फ्लाइटों का संचालन करेगी. 6 नवंबर से हुबली के लिए हिंडन से फ्लाइटों का संचालन शुरू होगा.


स्टार एशिया हिंडन सिविल टर्मिनल से फ्लाइटों का संचालन करने वाली दूसरी कंपनी होगी. हिंडन से हुबली के बीच हफ्ते में तीन दिन (बुधवार, गुरुवार और शनिवार) को फ्लाइट्स उड़ान भरेंगी. 50 सीटर विमान हुबली और हिंडन के बीच हफ्ते में तीन दिन उड़ान भरेगा.


ट्रेन से हुबली से गाजियाबाद पहुंचने में करीब 34 घंटे लगते हैं. हुबली के लिए फ्लाइट चालू होने के बाद अब यह सफर केवल चार-पांच घंटे में पूरा किया जा सकेगा.

Intro:गाजियाबाद-नोएडा समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को अब पिथौरागढ़ और हुबली का सफर करने के लिए ज्यादा समय नहीं गंवाना पड़ेगा. करीब 7 महीने के लंबे इंतजार के बाद हिंडन सिविल टर्मिनल से उड़ाने शुरू होने जा रही हैं. 11 अक्टूबर को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से पहली फ्लाइट गाज़ियाबाद के लिए उड़ान भरेगी जबकि हुबली के लिए 6 नवंबर से फ्लाइट रावाना होनी शुरू होंगी.


Body:शुक्रवार से हिंडन सिविल टर्मिनल से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के लिए पहली फ्लाइट रवाना होगी जबकि कर्नाटक के हुबली के लिए 6 नवंबर से फ्लाइट चलना शुरू होगी.

एक निजी विमानन कंपनी स्टार एशिया हिंडन से हुबली के बीच फ्लाइटों का संचालन करेगी. 6 नवंबर से हुबली के लिए हिंडन से फ्लाइटों का संचालन शुरू होगा.


स्टार एशिया हिंडन सिविल टर्मिनल से फ्लाइटों का संचालन करने वाली दूसरी कंपनी होगी. हिंडन से हुबली के बीच हफ्ते में तीन दिन- बुधवार, गुरुवार और शनिवार - फ्लाइट्स उड़ान भरेंगी. 50 सीटर विमान हुबली और हिंडन के बीच हफ्ते में तीन दिन उड़ान भरेगा.


Conclusion:हुबली से गाजियाबाद पहुंचने में करीब 34 घंटे लगते हैं. हुबली के लिए फ्लाइट चालू होने के बाद अब यह सफर केवल चार-पांच घंटे में पूरा किया जा सकेगा.
Last Updated : Oct 10, 2019, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.