ETV Bharat / city

44 डिग्री की मार! कोरोना के साथ-साथ हीट वेव से बचाना भी जरूरी

गाजियाबाद में आज तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया. लोग गर्मी से खुद को बचाने के उपाय तलाशते हुए दिखाईं दिए. वहीं डॉक्टर का कहना है कि बाहर से आकर अचानक फ्रिज का ठंडा पानी पीना ठीक नहीं होगा.

ghaziabad temperature reach 44 degree
गाजियाबाद में पारा 44 डिग्री
author img

By

Published : May 25, 2020, 7:02 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में आज तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया है. मई के महीने में ये रिकॉर्ड तापमान दर्ज किया गया है. लोग गर्मी से खुद को बचाने के उपाय तलाशते हुए दिखाई दिए. वहीं डॉक्टर का कहना है कि कोरोना के खतरे के बीच इस गर्मी से खुद को बचा कर रखें.

डॉक्टर ने दी गर्मी से बचने की सलाह



हीट वेव बन रही मुश्किल

44 डिग्री तापमान में शाम के समय तक देखा जा रहा है कि लू के थपेड़े लोगों को परेशान कर रहे हैं. गर्मी इतनी ज्यादा है कि एसी, कूलर, पंखे आदि की सेल भी बढ़ गई है. हालांकि, लॉकडाउन के कारण लोगों को ये चीजें आसानी से नहीं मिल पा रही हैं. इससे पहले लंबे समय तक लोग घरों में ही रह रहे थे लेकिन लॉकडाउन 4 में मिली छूट के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए हैं. अब दिन के समय उन्हें तेज धूप और लू और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है.



बदलते मौसम में बरतें सावधानी

भले ही कहा जाता हो कि किसी भी तरह का वायरस गर्मी के अटैक से खत्म हो जाता है. लेकिन फिलहाल कोरोना के केस कम नहीं हुए हैं. ऐसे में ये साफ तौर पर कहा जा सकता है कि इस बदलते हुए मौसम में कोरोना के साथ-साथ खुद को बदलते मौसम से भी बचाने की जरूरत है.

वहीं ऐसे मौसम से बचने के लिए डॉक्टरों का कहना है कि बाहर से आकर अचानक फ्रिज का ठंडा पानी पीना ठीक नहीं होगा. इसके अलावा खुद को धूप से बचाने के उपाय भी कर सकते हैं. तरल पदार्थ ज्यादा से ज्यादा लेने से डिहाइड्रेशन का खतरा कम होगा.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में आज तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया है. मई के महीने में ये रिकॉर्ड तापमान दर्ज किया गया है. लोग गर्मी से खुद को बचाने के उपाय तलाशते हुए दिखाई दिए. वहीं डॉक्टर का कहना है कि कोरोना के खतरे के बीच इस गर्मी से खुद को बचा कर रखें.

डॉक्टर ने दी गर्मी से बचने की सलाह



हीट वेव बन रही मुश्किल

44 डिग्री तापमान में शाम के समय तक देखा जा रहा है कि लू के थपेड़े लोगों को परेशान कर रहे हैं. गर्मी इतनी ज्यादा है कि एसी, कूलर, पंखे आदि की सेल भी बढ़ गई है. हालांकि, लॉकडाउन के कारण लोगों को ये चीजें आसानी से नहीं मिल पा रही हैं. इससे पहले लंबे समय तक लोग घरों में ही रह रहे थे लेकिन लॉकडाउन 4 में मिली छूट के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए हैं. अब दिन के समय उन्हें तेज धूप और लू और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है.



बदलते मौसम में बरतें सावधानी

भले ही कहा जाता हो कि किसी भी तरह का वायरस गर्मी के अटैक से खत्म हो जाता है. लेकिन फिलहाल कोरोना के केस कम नहीं हुए हैं. ऐसे में ये साफ तौर पर कहा जा सकता है कि इस बदलते हुए मौसम में कोरोना के साथ-साथ खुद को बदलते मौसम से भी बचाने की जरूरत है.

वहीं ऐसे मौसम से बचने के लिए डॉक्टरों का कहना है कि बाहर से आकर अचानक फ्रिज का ठंडा पानी पीना ठीक नहीं होगा. इसके अलावा खुद को धूप से बचाने के उपाय भी कर सकते हैं. तरल पदार्थ ज्यादा से ज्यादा लेने से डिहाइड्रेशन का खतरा कम होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.