ETV Bharat / city

लखनऊ: नेपाल बॉर्डर पर यूपी पुलिस की खास नजर, अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां - एडीजी एसएन साबत

दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े संदिग्ध आतंकी मोहम्मद यूसुफ से पूछताछ में मिली जानकारी के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.

high-alert-on-indo-nepal-border-after-arrest-of-isis-terrorist-in-delhi
लखनऊ: नेपाल बॉर्डर पर यूपी पुलिस की खास नजर, अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 7:35 PM IST

नई दिल्ली/लखनऊ: दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े संदिग्ध आतंकी मोहम्मद यूसुफ से पूछताछ में मिली जानकारी के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी हो रही है.

जानकारी देते एडीजी जोन एसएन साबत
दिल्ली पुलिस को मोहम्मद यूसुफ के दो सहयोगियों की तलाश है. जिसको लेकर उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में सर्च जारी है. संदिग्धों की गिरफ्तारी व आतंकवादी घटना की संभावनाओं को देखते हुए एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट जारी किया है. लखनऊ जोन सहित नेपाल बॉर्डर पर अतिरिक्त सतर्कता बढ़ाई जा रही है.

एडीजी जोन एसएन साबत ने बताया कि दिल्ली में संदिग्ध आतंकवादी की गिरफ्तारी के बाद लखनऊ जोन में सतर्कता बढ़ा दी गई है. नेपाल बॉर्डर पर भी खास निगरानी रखी जा रही है. क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. इस समय सुरक्षा इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाती है, क्योंकि त्योहारों का समय है. ऐसे में पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए मुस्तैद है. दिल्ली से संदिग्ध आतंकवादी के गिरफ्तार होने की खबर मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में अलर्ट जारी किया गया है.

एडीजी ने बताया कि अयोध्या को लेकर पहले ही अलर्ट जारी किया गया था. अब जब दिल्ली में संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार हुआ है, तो एक बार फिर से अयोध्या आतंकी गतिविधियों को लेकर संदिग्ध है. इसलिए अब अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. कई दफा नेपाल के रास्ते आतंकवादी के उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने की बातें सामने आई हैं. लिहाजा इस बात को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश में नेपाल बॉर्डर पर भी सतर्कता बरती जा रही है. विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के को-ऑर्डिनेशन की मदद से नेपाल बॉर्डर को सुरक्षित किया गया है.

नई दिल्ली/लखनऊ: दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े संदिग्ध आतंकी मोहम्मद यूसुफ से पूछताछ में मिली जानकारी के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी हो रही है.

जानकारी देते एडीजी जोन एसएन साबत
दिल्ली पुलिस को मोहम्मद यूसुफ के दो सहयोगियों की तलाश है. जिसको लेकर उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में सर्च जारी है. संदिग्धों की गिरफ्तारी व आतंकवादी घटना की संभावनाओं को देखते हुए एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट जारी किया है. लखनऊ जोन सहित नेपाल बॉर्डर पर अतिरिक्त सतर्कता बढ़ाई जा रही है.

एडीजी जोन एसएन साबत ने बताया कि दिल्ली में संदिग्ध आतंकवादी की गिरफ्तारी के बाद लखनऊ जोन में सतर्कता बढ़ा दी गई है. नेपाल बॉर्डर पर भी खास निगरानी रखी जा रही है. क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. इस समय सुरक्षा इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाती है, क्योंकि त्योहारों का समय है. ऐसे में पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए मुस्तैद है. दिल्ली से संदिग्ध आतंकवादी के गिरफ्तार होने की खबर मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में अलर्ट जारी किया गया है.

एडीजी ने बताया कि अयोध्या को लेकर पहले ही अलर्ट जारी किया गया था. अब जब दिल्ली में संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार हुआ है, तो एक बार फिर से अयोध्या आतंकी गतिविधियों को लेकर संदिग्ध है. इसलिए अब अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. कई दफा नेपाल के रास्ते आतंकवादी के उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने की बातें सामने आई हैं. लिहाजा इस बात को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश में नेपाल बॉर्डर पर भी सतर्कता बरती जा रही है. विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के को-ऑर्डिनेशन की मदद से नेपाल बॉर्डर को सुरक्षित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.