नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. इस स्वास्थ मेले में 14 हजार मरीजों का उपचार किया गया. उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री अतुल गर्ग ने मिर्जापुर और विजय नगर में पहुंचकर स्वास्थ्य मेलों का फीता काट मेले का शुभारंभ किया.
विधायक सुनील शर्मा ने महाराज पुर में स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन किया था. इस दौरान जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने राजनगर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेले का स्थल निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दी जानकारी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एनके गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आज आयोजित किए गए स्वास्थ्य मेलों में 14000 मरीजों का इलाज संभव कराया गया है. उन्होंने बताया कि 346 गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं. 550 मरीजों को उच्च चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया है. स्वास्थ्य मेलों में 2000 मरीजों के खून की जांच की गई.