नई दिल्ली/गाजियबाद : कोरोना का बढ़ता संक्रमण चौथी लहर की आहट बताया जा रहा है. गाज़ियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी भावतोष शंखधर ने बताया कि भले ही जिले में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन अभी जिन लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, उनमें से एक भी मरीज को अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ी है. सभी मरीज होम आइसोलेशन में ही स्वस्थ हो रहे हैं. चिंता की कोई बात नहीं है. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर संक्रमण को फैलने से रोक जा सकता है. सभी को कोविड-19 वैक्सीन जल्द से जल्द लगवा लेनी चाहिए.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि स्कूलों में सामने आ रहे कोरोना के मामलों को मद्देनजर रखते हुए सभी संक्रमित मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. छात्रों के कोविड-19 वैक्सीनेशन पर भी जोर दिया जा रहा है. 12-14 आयुवर्ग के 68% बच्चों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है. एक हफ्ते इस आयुवर्ग के 100 प्रतिशत बच्चों को जुराक देने का लक्ष्य रखा गया है.
• 10 अप्रैल: 1 मामला
● 11 अप्रैल: 2 मामले
• 12 अप्रैल: 5 मामले
• 13 अप्रैल: 4 मामले
• 14 अप्रैल: 12 मामले
• 15 अप्रैल: 2 मामले
• 16 अप्रैल: 9 मामले
• 17 अप्रैल: 3 मामले
• 18 अप्रैल: 3 मामले
इसे भी पढे़ं: गाजियाबाद में कोरोना का U-टर्न, 10वीं की छात्र कोरोना संक्रमित, अगले आदेश तक स्कूल बंद