ETV Bharat / city

कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए गुरुद्वारा और खालसा ने सड़क पर उतारी निशुल्क एंबुलेंस

कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने लिए जहां एक तरफ जिला प्रशासन कई तरह की योजनाओं पर कार्य कर रहा है. वहीं, दूसरी तरफ इंदिरापुरम में स्थित गुरुद्वारा ने नि:शुल्क सेवा देने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था की है. ऑक्सीजन के अलावा अन्य सुविधाओं से लैस इन एम्बुलेंस से देहात के लोगों की मदद की जाएगी.

Gurudwara launched free ambulance service
दूसरी लहर में लोगों की मदद में गुरुद्वारे की अहम भूमिका
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 11:11 AM IST

नई दिल्ली/ गाजियाबाद : गाजियाबाद के इंदिरापुरम गुरुद्वारा और खालसा हेल्प ने मिलकर फ्री ऑक्सीजन ऑफ व्हील्स नाम से निशुल्क एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की है. इंदिरापुरम गुरुद्वारे से बुधवार को इस सेवा को हरी झंडी दिखाई गई. एंबुलेंस सेवा का मकसद गांव-गांव में एंबुलेंस के माध्यम से निशुल्क स्वास्थ्य सेवा पहुंचाना है. ये एंबुलेंस, ऑक्सीजन और आधुनिक उपकरणों से लैस है. सेवा की शुरुआत के दौरान गाजियाबाद के एडीएम सिटी मौजूद रहे. अधिकारियों ने गुरुद्वारे की इस पहल का स्वागत किया है.

दूसरी लहर में लोगों की मदद में गुरुद्वारे की अहम भूमिका

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: दहेज नहीं दिया तो पति ने पत्नी को फोन पर दिया ट्रिपल तलाक

ऑक्सीजन, सिटी स्कैन सब होगा निशुल्क

गुरुद्वारा इंदिरापुरम की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये मोबाइल एंबुलेंस सेवा यूपी, उत्तराखंड समेत कई राज्यों के गांव के लिए सेवा प्रदान करेगी. मुख्य रूप से कोरोना की तीसरी लहर के लिए ये तैयारी शुरू की गई है. गांव में अगर किसी को इमरजेंसी ऑक्सीजन की आवश्यकता होगी तो उसे मुफ्त ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा मरीज को अस्पताल ले जाने से लेकर निशुल्क सिटी स्कैन सहित अन्य कोरोना टेस्ट की व्यवस्था भी निशुल्क की जाएगी. गुरुद्वारे की तरफ से मरीज को निशुल्क दवाइयां और इलाज की भी व्यवस्था की जाएगी.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: फैक्ट्री मालिक को फैक्ट्री के दो मजदूरों ने किया ब्लैकमेल

दूसरी लहर में लोगों की मदद में गुरुद्वारे की अहम भूमिका

इससे पहले इसी इंदिरापुरम गुरुद्वारा में दूसरी लहर के दौरान उत्पन्न हुई ऑक्सीजन की गंभीर स्थिति में लोगों को मुफ्त ऑक्सीजन को मौके पर ही मुहैया कराया गया था. सैकड़ों लोगों की जिंदगी गुरुद्वारे के की ओर से बचाई गई. यही नहीं उन्हें निशुल्क में नारियल पानी से लेकर फल और इम्यूनिटी बूस्टर तक दिए जाते थे. मरीज के तीमारदारों के लिए भी मौके पर कई व्यवस्थाएं करवाई गई थी.

नई दिल्ली/ गाजियाबाद : गाजियाबाद के इंदिरापुरम गुरुद्वारा और खालसा हेल्प ने मिलकर फ्री ऑक्सीजन ऑफ व्हील्स नाम से निशुल्क एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की है. इंदिरापुरम गुरुद्वारे से बुधवार को इस सेवा को हरी झंडी दिखाई गई. एंबुलेंस सेवा का मकसद गांव-गांव में एंबुलेंस के माध्यम से निशुल्क स्वास्थ्य सेवा पहुंचाना है. ये एंबुलेंस, ऑक्सीजन और आधुनिक उपकरणों से लैस है. सेवा की शुरुआत के दौरान गाजियाबाद के एडीएम सिटी मौजूद रहे. अधिकारियों ने गुरुद्वारे की इस पहल का स्वागत किया है.

दूसरी लहर में लोगों की मदद में गुरुद्वारे की अहम भूमिका

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: दहेज नहीं दिया तो पति ने पत्नी को फोन पर दिया ट्रिपल तलाक

ऑक्सीजन, सिटी स्कैन सब होगा निशुल्क

गुरुद्वारा इंदिरापुरम की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये मोबाइल एंबुलेंस सेवा यूपी, उत्तराखंड समेत कई राज्यों के गांव के लिए सेवा प्रदान करेगी. मुख्य रूप से कोरोना की तीसरी लहर के लिए ये तैयारी शुरू की गई है. गांव में अगर किसी को इमरजेंसी ऑक्सीजन की आवश्यकता होगी तो उसे मुफ्त ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा मरीज को अस्पताल ले जाने से लेकर निशुल्क सिटी स्कैन सहित अन्य कोरोना टेस्ट की व्यवस्था भी निशुल्क की जाएगी. गुरुद्वारे की तरफ से मरीज को निशुल्क दवाइयां और इलाज की भी व्यवस्था की जाएगी.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: फैक्ट्री मालिक को फैक्ट्री के दो मजदूरों ने किया ब्लैकमेल

दूसरी लहर में लोगों की मदद में गुरुद्वारे की अहम भूमिका

इससे पहले इसी इंदिरापुरम गुरुद्वारा में दूसरी लहर के दौरान उत्पन्न हुई ऑक्सीजन की गंभीर स्थिति में लोगों को मुफ्त ऑक्सीजन को मौके पर ही मुहैया कराया गया था. सैकड़ों लोगों की जिंदगी गुरुद्वारे के की ओर से बचाई गई. यही नहीं उन्हें निशुल्क में नारियल पानी से लेकर फल और इम्यूनिटी बूस्टर तक दिए जाते थे. मरीज के तीमारदारों के लिए भी मौके पर कई व्यवस्थाएं करवाई गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.