नई दिल्ली/गाजियाबाद: बजरंग दल के जिला सह संयोजक गुलशन राजपूत 10 साल से आवारा पशुओं की सेवा कर रहे हैं. ऐसे ही उन्होंने गुरुवार को अज्ञात वाहन से घायल हुए घोड़े की जान बचाई.
आजकल के दौर में जहां एक आदमी दूसरे आदमी की सहायता करने के लिए तैयार नहीं होता है. ऐसे में मुरादनगर निवासी बजरंग दल के जिला सह संयोजक गुलशन राजपूत 10 साल से आवारा पशुओं की सेवा कर रहे हैं. ऐसे ही उन्होंने गुरुवार को मौके पर पहुंचकर सड़क दुर्घटना में घायल हुए घोड़े का समय पर इलाज कराकर उसकी जान बचाई.
गुलशन राजपूत ने बताया कि उनके साथ इस नेक काम में विश्व हिंदू परिषद की टीम ने साथ दिया और घायल घोड़े का इलाज कराकर उसके चारे की व्यवस्था भी की गई. क्योंकि हमारा लक्ष्य हर जानवर की सेवा करना है. इस काम में जो भी खर्च होता है, वह खुद उठाते हैं. इसके साथ ही गुलशन ने बताया कि वो 10 साल से आवारा पशुओं की सेवा कर रहे हैं. उनको आधी रात को भी किसी घायल पशु की सूचना मिलती है. तो वे मदद के लिए चले जाते हैं.