नई दिल्ली: 4 जनवरी से लापता सरकारी कॉन्ट्रैक्टर पवन शर्मा की लाश हापुड़ से बरामद की गई है. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि वो 4 जनवरी को ये बताकर निकले थे कि शाम 3 बजे तक वापस घर लौट जाएंगे लेकिन नहीं लौटे.
पुलिस ने किया था टालमटोल
कविनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले परिजनों का आरोप है कि जब वो घर नहीं लौटे तबउनकी पत्नी ने उनके मोबाइल पर फोन किया तो बंद आया उसके बाद परिजन कविनगर थाना पहुंचे, जहां पुलिस ने टालमटोल किया. बता दें कि पवन शर्मा का शव पास के जिले हापुड़ में मिला और उसका लावारिस में अंतिम संस्कार कर दिया गया. परिजनों का मानना है अगर पुलिस तुरंत कार्रवाई करती तो शायद पवन शर्मा जिंदा बच जाते. इससे आक्रोशित लोगों ने एसएसपी आवास का घेराव दिया. परिजनों का अखबार से इसकी जानकारी मिली.