ETV Bharat / city

गाजियाबाद: सरकारी कॉन्ट्रैक्टर की हत्या, पुलिस पर लगा लापरवाही का आरोप - कॉन्ट्रैक्टर पवन की हत्या

राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद से भी गौरव चंदेल हत्याकांड से मिलता जुलता मामला सामने आया है. 4 जनवरी से लापता सरकारी कॉन्ट्रैक्टर का शव हापुड़ से बरामद किया गया, पुलिस ने लावारिस समझकर अंतिम संस्कार कर दिया. अब परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

Government contractor killed in Ghaziabad
सरकारी कॉन्ट्रैक्टर की हत्या
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 8:58 AM IST

नई दिल्ली: 4 जनवरी से लापता सरकारी कॉन्ट्रैक्टर पवन शर्मा की लाश हापुड़ से बरामद की गई है. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि वो 4 जनवरी को ये बताकर निकले थे कि शाम 3 बजे तक वापस घर लौट जाएंगे लेकिन नहीं लौटे.

सरकारी कॉन्ट्रैक्टर की हत्या


पुलिस ने किया था टालमटोल
कविनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले परिजनों का आरोप है कि जब वो घर नहीं लौटे तबउनकी पत्नी ने उनके मोबाइल पर फोन किया तो बंद आया उसके बाद परिजन कविनगर थाना पहुंचे, जहां पुलिस ने टालमटोल किया. बता दें कि पवन शर्मा का शव पास के जिले हापुड़ में मिला और उसका लावारिस में अंतिम संस्कार कर दिया गया. परिजनों का मानना है अगर पुलिस तुरंत कार्रवाई करती तो शायद पवन शर्मा जिंदा बच जाते. इससे आक्रोशित लोगों ने एसएसपी आवास का घेराव दिया. परिजनों का अखबार से इसकी जानकारी मिली.

नई दिल्ली: 4 जनवरी से लापता सरकारी कॉन्ट्रैक्टर पवन शर्मा की लाश हापुड़ से बरामद की गई है. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि वो 4 जनवरी को ये बताकर निकले थे कि शाम 3 बजे तक वापस घर लौट जाएंगे लेकिन नहीं लौटे.

सरकारी कॉन्ट्रैक्टर की हत्या


पुलिस ने किया था टालमटोल
कविनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले परिजनों का आरोप है कि जब वो घर नहीं लौटे तबउनकी पत्नी ने उनके मोबाइल पर फोन किया तो बंद आया उसके बाद परिजन कविनगर थाना पहुंचे, जहां पुलिस ने टालमटोल किया. बता दें कि पवन शर्मा का शव पास के जिले हापुड़ में मिला और उसका लावारिस में अंतिम संस्कार कर दिया गया. परिजनों का मानना है अगर पुलिस तुरंत कार्रवाई करती तो शायद पवन शर्मा जिंदा बच जाते. इससे आक्रोशित लोगों ने एसएसपी आवास का घेराव दिया. परिजनों का अखबार से इसकी जानकारी मिली.

Intro:दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी गौरव चंदेल हत्याकांड से मिलता जुलता मामला सामने आया है। गाजियाबाद से सरकारी कॉन्ट्रैक्टर बीती 4 तारीख से लापता थे। और पुलिस के ढीले रवैए की वजह से उनकी हत्या कर दी गई। पवन नाम के इस कॉन्ट्रैक्टर की लाश हापुड़ से बरामद की गई। जिसका लावारिस में अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। परिवार ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। और एसएसपी के आवास का घेराव भी किया। वारदात में पुलिस के हाथ अभी पूरी तरह खाली हैं।




Body:4 तारीख को घर से निकले थे पवन

पवन शर्मा दिल्ली के सरकारी कॉन्ट्रैक्टर थे। यह गाजियाबाद के थाना कवि नगर इलाके में रहते थे। पवन शर्मा 4 तारीख को घर से यह कहकर निकले थे, कि वह 3 बजे शाम तक घर वापसी आ जाएंगे।


पुलिस ने किया था टालमटोल


जब वह घर वापसी नहीं आये, तो उनकी पत्नी ने उनके मोबाइल पर फोन किया । वह फोन बंद आया उसके बाद परिवार थाना कवि नगर पहुंचे, वहां उनके साथ पुलिस ने टालमटोल किया । और उसके बाद वही हुआ जो गौतमबुध नगर के गौरव चंदेल के साथ हुआ था।



पुलिस ने किया लावारिस समझकर अंतिम संस्कार


पवन शर्मा का शव पास के जिले हापुड़ में मिला, और उसका लावारिस में अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिजन आज इस बात से परेशान है लापता व्यक्ति ना तो मिला और ना ही उसके अंतिम दर्शन कर पाए।

बाईट योगेश शर्मा छोटा भाई

परिजनों का मानना है अगर पुलिस तुरंत कार्रवाई करती तो शायद कम से कम पवन शर्मा का पार्थिक शरीर उनको देखने को ही मिल जाता। लेकिन पुलिस का दावा है कि उन्होंने अपनी तमाम टीमें पवन शर्मा के कातिल के लिए लगा रखी है।


एसएसपी आवास का किया घेराव


इस घटना को लेकर म्रतक पवन शर्मा का परिवार के लोग व पड़ोसी रात मे एसएसपी आवास पर पहुचे। एसएसपी ने तुरंत जांच का आदेश दिया ।


मृतक के परिवार को अखबार की कटिंग से पता चली जानकारी

गाजियाबाद के बालाजी एनक्लेव में रहने वाले परिवार को सोमवार को अखबार की कटिंग से पता चला कि कुछ दिन पहले एक लावारिस लाश हापुड़ में मिली थी। इसके बाद हापुड़ पुलिस से संपर्क किया गया, और जानकारी पुख्ता साबित हुई कि वह लाश की पवन की लाश थी।

बाइट मृतक की साली

बाईट मनीष मिश्रा एसपी सिटी गाजियाबाद


Conclusion:गौरव चंदेल हत्याकांड से नहीं लिया सबक

गौतमबुध नगर के गौरव चंदेल हत्याकांड से अगर गाजियाबाद पुलिस सबक लेती, तो शायद परिवार का इकलौता कमाने वाला शख्स आज उनके साथ होता। इतना ही नहीं अगर इंसानियत की बात करें, तो कम से कम पवन शर्मा के अंतिम दर्शन करने का परिवार को मौका ही मिल जाता । लेकिन यह यूपी पुलिस है जिसे आदमी के मरने पर कोई फर्क नहीं पड़ता।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.