नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले के मुरादनगर इलाके में नगर पालिका परिषद में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बेकार सामान से उपयोगी सामान बनाने के लिए महिलाओं को प्रेरित किया गया है. इसके साथ ही परिषद में वेस्ट सामग्री से तैयार किए गए उपयोगी सामग्री की प्रदर्शनी भी लगाई गई है. जिसमें भाग लेने वाली महिलाओं को पुरस्कृत किया भी गया है.
वेस्ट को बेस्ट बनाने का प्रयास
मुरादनगर नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान ने बताया कि आज उन्होंने वेस्ट सामग्री से बनाए गए उपयोगी सामग्री की प्रदर्शनी का कार्यक्रम किया गया. जिसमें वेस्ट को बेस्ट बनाने का प्रयास किया गया है. जैसे कि एक बेकार कांच की बोतल को लोग कूड़े में फेंक देते हैं. उससे एक ब्यूटीफुल पोट भी बनाया जा सकता है. ये कार्यक्रम महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान(MUPS) की अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा के सौजन्य से रखा है.
इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य महिलाओं को आगे बढ़ाना और उनको रोजगार के अवसर प्रदान करना है. इसके साथ ही सबसे महत्वपूर्ण काम वेस्ट सामग्री का इस्तेमाल करके उसका उपयोग करना है. इस कार्यक्रम के दौरान वेस्ट सामग्री से बेहतर सामग्री बनाने वाली महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया है. इस कार्यक्रम में 30 से 35 महिलाओं ने भाग लिया है.
'महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना उद्देश्य'
महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान की अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा का कहना है कि वेस्ट सामग्री से तैयार किए गए सामान की प्रदर्शनी करने का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है. इस कार्यक्रम को करने का विचार उनके मन में लॉकडाउन के दौरान फ्री बैठी महिलाओं के समय का सदुपयोग करने के लिए आया. जैसे कि आजकल अधिकतर लोग मोबाइल में फिल्में या गेम देखते हैं.
'सोशल साइट से सीखा वेस्ट सामग्री का इस्तेमाल'
उन्होंने इसी से सीख लेकर सोशल साइट पर वेस्ट सामग्री से तैयार सामान बनाने की विधि सीखी है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में भाग लेने वाली महिलाओं को किसी भी तरीके से मैनुअल ट्रेनिंग नहीं दी गई है. उन्होंने स्वयं सोशल साइट के माध्यम से ये सब सीख कर वेस्ट सामग्री से उपयोगी सामान तैयार किए हैं.