ETV Bharat / city

गाजियाबाद का कुख्यात, जाेर-जाेर से चिल्लाया- मेरा वीडियो बना लो-वीडियो बना लोग

गाजियाबाद टॉप 10 बदमाशों की फेहरिस्त में शामिल बदमाश है अनिल पैंदा. इस बदमाश पर लूट और डकैती के अलावा रंगदारी मांगने के डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस जब उसके ठिकाने पर पहुंची तो फिर क्या हुआ तमाशा.

अनिल पैंदा
अनिल पैंदा
author img

By

Published : Oct 31, 2021, 10:57 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद के लाेनी का कुख्यात है अनिल पैंदा. उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी. हाल ही में अनिल ने एक कारोबारी से कथित रूप से 20 लाख की रंगदारी मांगी थी. जिसके बाद कारोबारी का परिवार दहशत में था. पुलिस अनिल काे तलाश रही थी. मुखबिर भी लगाये थे. तभी पुलिस को एक लीड हाथ लगी.

पता चला कि अनिल पैंदा लोनी के निठोरा गांव आया हुआ है. आरोपी बदमाश यही का रहने वाला है. इसका नाम गाजियाबाद में टॉप टेन बदमाशों की फेहरिस्त में शामिल है. जैसे ही पुलिस उसके ठिकाने पर पहुंची बदमाश पुलिस के पैरों में गिर गया. इसके बाद पुलिस ने उसे उठाया और अपने साथ ले जाने लगी ताे तो वह जोर से चिल्लाता कि 'मेरा वीडियो बना लो' 'मेरा वीडियो बना लो'. ये वीडियाे काफी वायरल भी हाे रहा है. Etv bharat वायरल वीडियाे की पुष्टि नहीं करता है.

पुलिस की सुनिये.

पढ़ेंः अवैध संबंध में रोड़ा बना पति तो प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने कर दी हत्या

पढ़ेंः चोरों का पार्टनर हाेने के आराेप में दाे पुलिस वालाें काे एसएसपी ने किया सस्पेंड

वीडियो में बदमाश को ले जाते हुए पुलिस को देखा जा सकता है. दूर से दिखाई देता है कि बदमाश जमीन पर लेटने की कोशिश में जुटा हुआ था. इसके बाद जब पुलिस उसे ले जा रही होती है, तो वह जोर से चिल्ला रहा था कि 'मेरा वीडियो बना लो'. शायद बदमाश काे यह आशंका थी कि कहीं पुलिस उसका उसका एनकाउंटर ना कर दे. पुलिस ने उसकी औपचारिक गिरफ्तारी दिखाई है. पुलिस का दावा है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद जिले की अपराधिक वारदातों में काफी कमी आएगी.

नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद के लाेनी का कुख्यात है अनिल पैंदा. उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी. हाल ही में अनिल ने एक कारोबारी से कथित रूप से 20 लाख की रंगदारी मांगी थी. जिसके बाद कारोबारी का परिवार दहशत में था. पुलिस अनिल काे तलाश रही थी. मुखबिर भी लगाये थे. तभी पुलिस को एक लीड हाथ लगी.

पता चला कि अनिल पैंदा लोनी के निठोरा गांव आया हुआ है. आरोपी बदमाश यही का रहने वाला है. इसका नाम गाजियाबाद में टॉप टेन बदमाशों की फेहरिस्त में शामिल है. जैसे ही पुलिस उसके ठिकाने पर पहुंची बदमाश पुलिस के पैरों में गिर गया. इसके बाद पुलिस ने उसे उठाया और अपने साथ ले जाने लगी ताे तो वह जोर से चिल्लाता कि 'मेरा वीडियो बना लो' 'मेरा वीडियो बना लो'. ये वीडियाे काफी वायरल भी हाे रहा है. Etv bharat वायरल वीडियाे की पुष्टि नहीं करता है.

पुलिस की सुनिये.

पढ़ेंः अवैध संबंध में रोड़ा बना पति तो प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने कर दी हत्या

पढ़ेंः चोरों का पार्टनर हाेने के आराेप में दाे पुलिस वालाें काे एसएसपी ने किया सस्पेंड

वीडियो में बदमाश को ले जाते हुए पुलिस को देखा जा सकता है. दूर से दिखाई देता है कि बदमाश जमीन पर लेटने की कोशिश में जुटा हुआ था. इसके बाद जब पुलिस उसे ले जा रही होती है, तो वह जोर से चिल्ला रहा था कि 'मेरा वीडियो बना लो'. शायद बदमाश काे यह आशंका थी कि कहीं पुलिस उसका उसका एनकाउंटर ना कर दे. पुलिस ने उसकी औपचारिक गिरफ्तारी दिखाई है. पुलिस का दावा है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद जिले की अपराधिक वारदातों में काफी कमी आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.