नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में बदमाशों की गोली से मारे गए पत्रकार की बेटी ने कहा है कि इलाके के थाना इंचार्ज का भी वही अंजाम होना चाहिए, जो गोली चलाने वाले आरोपियों का हुआ है. मासूम बेटी ने कहा कि प्रताप विहार के तत्कालीन थाना इंचार्ज की वजह से ही वारदात हुई.
वारदात के वक्त पत्रकार की बेटी चिल्लाती रही और अपने पिता की मदद के लिए गुहार लगाती रही, लेकिन पुलिस नहीं आई. इस वजह से पत्रकार का काफी खून बह गया था. आज मामले में एसएसपी ने विजय नगर थाने के इंचार्ज को भी निलंबित कर दिया. इसके बाद पत्रकार की बेटी की प्रतिक्रिया आई है. पत्रकार की पत्नी ने भी कहा है कि आरोपी चौकी इंचार्ज पर हत्या का मामला दर्ज करके कार्रवाई होनी चाहिए.
'जिंदगी भर लड़ेंगे लड़ाई'
दिवंगत पत्रकार अपने पीछे दो बेटियां, एक बेटा और पत्नी छोड़ गए हैं. इसके अलावा उनके परिवार में उनकी बहन भी मामले में कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं. पूरे परिवार का एकजुट होकर कहना है कि जिंदगी भर भी लड़ाई लड़नी पड़ी तो लड़ेंगे, लेकिन आरोपी पुलिसकर्मी को भी सजा दिलवाकर रहेंगे, ताकि फिर कोई पत्रकार इस तरह से किसी पुलिसकर्मी के भ्रष्टाचार का शिकार ना हो. परिवार ने पुलिसकर्मी और आरोपियों की मिलीभगत का भी आरोप लगाया है.
'कोर्ट के माध्यम से करवाएंगे मुकदमा'
पीड़ित परिवार का कहना है कि वह केस करेंगे और थाना इंचार्ज को उसके असली अंजाम तक पहुंचाएंगे. परिवार चाहता है कि जिस तरह का अंजाम बाकी के 9 आरोपियों का हुआ है, वही अंजाम थाना इंचार्ज का भी होना चाहिए. परिजनों का आरोप है कि इंचार्ज को पता था कि पत्रकार मौके पर बदमाशों की गोली से तड़प रहे हैं, लेकिन वह मौके पर नहीं आया.