नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद के लोनी में पशु कटान के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने एसपी देहात से पूरे मामले की शिकायत करते हुए कहा कि स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से यह हो रहा है. जिसके बाद चौकी इंचार्ज की लाइन हाजिर कर दिया गया.
लोगों ने जताया विरोध
गाजियाबाद के लोनी कोतवाली अंतर्गत चौकी डाबर तालाब क्षेत्र में पशु अवशेष मिलने पर लोगों ने अपना विरोध जताया. अवशेष मिलने की सूचना पर वहां स्थानीय लोगों के साथ ही सत्ताधारी दल व अन्य हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई.
एसपी देहात को दिखाए पशुओं के अवशेष
लोगों की भीड़ और हंगामा बढ़ता देख एसपी देहात नीरज कुमार जादौन भी पुलिस कर्मियों के साथ वहां पहुंचे. जहां लोगों ने डाबर तालाब चौकी क्षेत्र के जंगल व खाली मैदान में हो रहे पशु कटान के बारे में जानकारी दी. कई जगह पशुओं के अवशेष भी दिखाए.
चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर
स्थानीय लोगों की बातों को सुनकर एसपी देहात ने एसएसपी को पूरे मामले से अवगत कराया. इसके बाद फौरन ही एसएसपी कलानिधि नैथानी ने डाबर तालाब चौकी इंचार्ज कंवर पाल सिंह को लाइन हाजिर कर दिया. एसएसपी के मुताबिक डाबर तालाब चौकी इंचार्ज के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं.