नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद में सिहानी गेट पुलिस ने लुटेरों के गैंग के तीन बदमाशाें काे पकड़ा है. इस गैंग की सरगना एक महिला है. मूल रूप से हरियाणा के रोहतक की रहने वाली महिला डबल बीए है. वह इंग्लिश भी फर्राटेदार बोलती है. महिला का भाई रवि दत्त भी उसकी गैंग का हिस्सा है. पुलिस के अनुसार रवि बीएससी पास है. दोनों ने कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर जल्दी अमीर बनने के लिए जुर्म का रास्ता चुना.
पुलिस के मुताबिक बीते कुछ समय से यह गैंग लूटपाट की वारदातें अंजाम दे रहा था. रेकी करने से लेकर अमीर परिवारों के बारे में जानकारी जुटाने का जिम्मा महिला के पास था. पुलिस के मुताबिक गैंग की लीडर अमीर घरों के आसपास मकान किराए पर लेती थी. फिर उस फैमिली से जान पहचान बढ़ाती. किसी तरह से उन लोगों पर विश्वास जमा लेती है. फिर शुरू होता लूट का खेल. अपने भाई और अन्य साथियों के साथ मिलकर मौका मिलते ही उस घर में लूटपाट कर देती.
इसे भी पढ़ेंः नांगलाेई में यूट्यूब देखकर एटीएम लूटने का प्रयास करते तीन युवक गिरफ्तार
हाल ही में सिहानी गेट इलाके में भी इस गैंग ने एक वारदात अंजाम दी थी. कैश और लाखों रुपए की ज्वेलरी लूट ली थी. ज्योति को पता था कि जिस समय वह वारदात अंजाम देने जा रही है उस समय घर में सिर्फ महिलाएं ही मौजूद हाेंगी. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि महिला की कम्युनिकेशन स्किल्स देखकर लोग प्रभावित हो जाते थे. उसे अपने घर में एक्सेस करने का मौका दे देते थे. बस इसी का फायदा वह उठाती थी. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस महिला सरगना ने अपने गैंग के साथ मिलकर अब तक कितनी वारदाताें काे अंजाम दे चुकी है.