नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी विधानसभा के रूप नगर इलाके में एसडीएम प्रशांत तिवारी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इलाके में अवैध रूप से चल रहे जीन्स रंगने वाली फैक्ट्री को सील किया है.
ये है पूरा मामला
बता दें कि गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे को लगातार शिकायत मिल रही थी कि लोनी के कई इलाकों में अवैध रूप से जीन्स रंगने का कारोबार चल रहा है. इसकी जांच की जिम्मेदारी लोनी एसडीएम प्रशांत तिवारी को सौंपी गई थी.
पत्रकार बताकर बनाता था दबाव
छानबीन के दौरान पूरा मामला सच पाए जाने के बाद लोनी एसडीएम प्रशांत तिवारी ने कल देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए इलाके में चल रही जीन्स फैक्ट्री को सील कर दिया.
छानबीन के दौरान ये पता चला कि जींस फैक्ट्री का मालिक खुद को पत्रकार बताते हुए पुलिस पर दबाव बनाता था. जिस वजह से पुलिस अवैध फैक्ट्री को सील नहीं कर पा रही थी.
बीती रात एसडीएम प्रशांत तिवारी ने भारी पुलिस बल की सहायता से क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे जीन्स फैक्ट्री को सील कर दिया.
NGT के आदेश पर की कार्रवाई
सील की गई अवैध जीन्स फैक्ट्री के सम्बंध में लोनी एसडीएम प्रशांत तिवारी ने बताया कि एनजीटी के आदेश पर लोनी के रूप नगर इलाके में अवैध रूप से चल रही जीन्स की फैक्ट्री को सील किया गया है. और ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
उत्तर प्रदेश सरकार और जिलाधिकारी गाजियाबाद के मार्गनिर्देशन में इस पूरे मामले की जांच की जा रही है और जो कोई भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.