नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली में तनावपूर्ण स्थिति के बीच गाजियाबाद पुलिस प्रैंक कॉल से परेशान है. आजकल हर घंटे कई प्रैंक कॉल आते हैं. जिस पर पुलिस की गाड़ी दौड़ती है. लेकिन मौके पर जाकर पता चलता है कि काम शरारती तत्वों का था. कुछ कॉल दिल्ली नजदीक होने की वजह से भी आ रहे हैं.
शरारती तत्वों की हुई गिरफ्तारी
गाजियाबाद के एसपी सिटी मनीष मिश्रा के मुताबिक कुछ शरारती तत्व पुलिस को परेशान करने के लिए कॉल कर रहे हैं. उनमें से कुछ की गिरफ्तारी की जा चुकी है. हालांकि उनका कहना है कि कुछ कॉल गलती से भी आ रहे हैं. ऐसे लोगों को समझाया जा रहा है. एसपी सिटी मनीष मिश्रा ने कहा कि किसी भी शरारती तत्व को बख्शा नहीं जाएगा.
दिल्ली की वजह से बढ़ी सिरदर्दी!
कई बार दिल्ली के लोग पुलिस को कॉल करते हैं. लेकिन दिल्ली नजदीक होने की वजह से वह गाजियाबाद में कनेक्ट हो जाता है. हालांकि ऐसी कॉल पर गाजियाबाद पुलिस पूरी मदद करती है. कॉलर की सूचना फौरन दिल्ली पुलिस को दी जाती है. जिससे पीड़ित को मदद मिल पाए.
पुलिस का ध्यान डाइवर्ट करना कारण
गाजियाबाद में पूरी तरह से शांति बरकरार है. ऐसे में पुलिस मान रही है कि कुछ शरारती तत्व पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए प्रैंक या फर्जी कॉल कर रहे हैं. ऐसी प्रैंक कॉल की संख्या काफी बढ़ रही है. हालांकि पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और हर कॉल पर पूरा रिस्पांस कर रही है. पुलिस शरारती तत्वों के कॉल को ट्रेस करके उनतक पहुंच भी रही है.