नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस का ऑपरेशन खुशी रंग ला रहा है. पिछले 24 घंटे में इस ऑपरेशन के तहत 2 लापता बच्चों को उनके परिवारों से मिलवाया गया. ऑपरेशन खुशी के तहत अब तक कई मासूमों को उनके परिवार से पुलिस मिलवा चुकी है.
दरअसल, खोड़ा इलाके में 10 साल का बच्चा बिना बताए अपने घर से खेलने के लिए निकल गया था. इसके बाद वो रास्ता भटक गया. बच्चे के पिता ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तुरंत बच्चे की तलाश शुरू की और कुछ ही देर में मासूम को उसके परिवार से मिलवा दिया गया.
वहीं शहर कोतवाली इलाके में 17 साल की किशोरी अचानक लापता हो गई, जिसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया. पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने चारों तरफ टीमें भेजकर तलाश शुरू कर दी. कुछ ही देर में किशोरी को बरामद कर लिया गया. दोनों परिवारों ने पुलिस का धन्यवाद किया है.
1 महीने में दर्जनभर बच्चे बरामद
इस ऑपरेशन के तहत इस महीने में पुलिस करीब दर्जनभर लापता बच्चों को उनके परिवारों से वापस मिलवा चुकी है. आमतौर पर पुलिस पर बच्चों की गुमशुदगी के मामले में लापरवाही का आरोप लगता रहा है, लेकिन गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सख्त आदेश दिया है कि बच्चों की गुमशुदगी के मामले में पुलिस संवेदनशील रवैया अपनाए.