नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में गली मोहल्लों के भीतर पुलिस जाकर इस बात को सुनिश्चित कर रही है कि कहीं कोई बाहर तो नहीं निकला है. साथ ही पुलिस इस बात को भी देख रही है कि जिन लोगों को जरूरी सामान लेना है, वो कैसे मुहैया कराया जाए.
परिवार के एक सदस्य को जरूरी सामान की दुकान तक जाने की इजाजत पुलिस की मौजूदगी में ही दी गई है. इसलिए पुलिस डोर टू डोर काम कर रही है. गाजियाबाद के अर्थला इलाके के गली मोहल्ले में हमने देखा कि कुछ लोग बाहर आ गए थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें समझाकर वापस भेज दिया. साथ ही पुलिस सभी लोगों को घर के भीतर जाने के लिए भी जागरूक कर रही है.