नई दिल्ली/गाजियाबाद: एक तरफ जहां पूरा देश होली के रंग में डूबा है, वहीं खाकी वर्दीधारी अपना कर्तव्य निभा रहे हैं. हमारे सुरक्षाकर्मी इस बात का ख्याल रख रहे हैं कि होली के रंग में किसी तरह का भंग ना पड़े. गाजियाबाद में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच होली का त्यौहार सेलिब्रेट किया गया.
गाजियाबाद: होली के रंग में ना हो भंग, त्योहार पर पुलिस निभा रही अपना फर्ज - Ghaziabad Latest News
गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी होली के दिन दिल्ली यूपी की सीमाओं पर पहुंचे और यहां पर जायजा लिया. इसके अलावा पूरे जिले में अलग-अलग जगह पर जाकर भी उन्होंने जायजा लिया. इस बात को भी उन्होंने सुनिश्चित किया कि कोई पुलिसकर्मी सुरक्षा में लापरवाही तो नहीं बरत रहा है.
गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने दिल्ली यूपी की सीमाओं पर सुरक्षा का लिया जायजा
नई दिल्ली/गाजियाबाद: एक तरफ जहां पूरा देश होली के रंग में डूबा है, वहीं खाकी वर्दीधारी अपना कर्तव्य निभा रहे हैं. हमारे सुरक्षाकर्मी इस बात का ख्याल रख रहे हैं कि होली के रंग में किसी तरह का भंग ना पड़े. गाजियाबाद में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच होली का त्यौहार सेलिब्रेट किया गया.