ETV Bharat / city

गाजियाबाद: नशे में धुत्त कार चालक ने शख्स को 1 km तक घसीटा, मौत

गाजियाबाद में रफ्तार और नशे का कहर लगातार जिंदगी छीन रहा है. बीती रात इंदिरापुरम इलाके में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट को स्विफ्ट गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.

ghaziabad police have no clue about chartered accountant accident
चार्टर्ड अकाउंटेंट एक्सीडेंट
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 7:59 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः जनपद गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में स्विफ्ट गाड़ी से चार्टर्ड अकाउंटेंट को घसीटने वाले आरोपियों का पुलिस के पास कोई सुराग नहीं है. बता दें कि बीती रात इंदिरापुरम इलाके में बड़ी घटना हुई थी. सोसायटी के बाहर खड़े हुए चार्टर्ड अकाउंटेंट विनय कुमार निर्मल को स्विफ्ट गाड़ी ने टक्कर मार दी थी. टक्कर के बाद भी स्विफ्ट गाड़ी सवारों ने गाड़ी नहीं रोकी.

कार चालक ने शख्स को 1 KM तक घसीटा, मौत

बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद विनय कुमार निर्मल गाड़ी के अगले हिस्से पर फंस गए थे. वो चिल्लाते रहे, लेकिन गाड़ी नहीं रोकी गई, करीब 1 किलोमीटर तक उन्हें घसीटा गया. जिससे उनकी मौत हो गई. इसके बाद गाड़ी सवार गाड़ी रोड पर छोड़कर फरार हो गए.

गाड़ी में से शराब की बोतलें भी बरामद की गई है. गाड़ी के नंबर से पता चला है कि दोनों युवक दिल्ली के रहने वाले हैं. हालांकि अभी तक दोनों आरोपियों तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है. वहीं 55 वर्षीय विनय कुमार निर्मल की मौत के बाद उनकी सोसायटी में भी मातम पसरा हुआ है.

हर एंकल की जांच कर रही पुलिस

पुलिस मामले पर हर एकंल की जांच कर रही है. हालांकि शुरुआती दौर में यही सामने आया है कि शराब के नशे में ही युवकों ने गाड़ी नहीं रोकी. लेकिन वह इतने संवेदनहीन कैसे हो सकते हैं, यह सवाल सबके जहन में है. लगातार चार्टर्ड अकाउंटेंट निर्मल मदद के लिए चिल्ला रहे थे. लेकिन उस वक्त आरोपियों को बिल्कुल भी दया नहीं आई. शराब का नशा उनके सर चढ़कर बोल रहा था.

परिवार को इंसाफ की आस

विनय कुमार निर्मल के परिवार को इंसाफ की आस है. वह चाहते हैं कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी हो, जिससे फिर कोई इस तरह के हादसे का शिकार ना हो. लेकिन निश्चित तौर पर यह कहा जा सकता है कि रफ्तार और नशे का कहर लगातार जिंदगी छीन रहा है. गाजियाबाद में पिछले 2 हफ्ते में इस तरह के कई हादसे सामने आए हैं, जिसमें नशे में गाड़ी चलाने वालों ने जिंदगी छीन ली है.

नई दिल्ली/गाजियाबादः जनपद गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में स्विफ्ट गाड़ी से चार्टर्ड अकाउंटेंट को घसीटने वाले आरोपियों का पुलिस के पास कोई सुराग नहीं है. बता दें कि बीती रात इंदिरापुरम इलाके में बड़ी घटना हुई थी. सोसायटी के बाहर खड़े हुए चार्टर्ड अकाउंटेंट विनय कुमार निर्मल को स्विफ्ट गाड़ी ने टक्कर मार दी थी. टक्कर के बाद भी स्विफ्ट गाड़ी सवारों ने गाड़ी नहीं रोकी.

कार चालक ने शख्स को 1 KM तक घसीटा, मौत

बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद विनय कुमार निर्मल गाड़ी के अगले हिस्से पर फंस गए थे. वो चिल्लाते रहे, लेकिन गाड़ी नहीं रोकी गई, करीब 1 किलोमीटर तक उन्हें घसीटा गया. जिससे उनकी मौत हो गई. इसके बाद गाड़ी सवार गाड़ी रोड पर छोड़कर फरार हो गए.

गाड़ी में से शराब की बोतलें भी बरामद की गई है. गाड़ी के नंबर से पता चला है कि दोनों युवक दिल्ली के रहने वाले हैं. हालांकि अभी तक दोनों आरोपियों तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है. वहीं 55 वर्षीय विनय कुमार निर्मल की मौत के बाद उनकी सोसायटी में भी मातम पसरा हुआ है.

हर एंकल की जांच कर रही पुलिस

पुलिस मामले पर हर एकंल की जांच कर रही है. हालांकि शुरुआती दौर में यही सामने आया है कि शराब के नशे में ही युवकों ने गाड़ी नहीं रोकी. लेकिन वह इतने संवेदनहीन कैसे हो सकते हैं, यह सवाल सबके जहन में है. लगातार चार्टर्ड अकाउंटेंट निर्मल मदद के लिए चिल्ला रहे थे. लेकिन उस वक्त आरोपियों को बिल्कुल भी दया नहीं आई. शराब का नशा उनके सर चढ़कर बोल रहा था.

परिवार को इंसाफ की आस

विनय कुमार निर्मल के परिवार को इंसाफ की आस है. वह चाहते हैं कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी हो, जिससे फिर कोई इस तरह के हादसे का शिकार ना हो. लेकिन निश्चित तौर पर यह कहा जा सकता है कि रफ्तार और नशे का कहर लगातार जिंदगी छीन रहा है. गाजियाबाद में पिछले 2 हफ्ते में इस तरह के कई हादसे सामने आए हैं, जिसमें नशे में गाड़ी चलाने वालों ने जिंदगी छीन ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.