नई दिल्लीः गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में तैनात पुलिसकर्मी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. घटना उस समय हुई, जब विकास यादव नाम का ये सिपाही, ट्यूबवेल पर नहा रहा था. थोड़ी ही देर में लोगों ने मौके पर विकास को पानी में गिरे हुए देखा. विकास को मुरादनगर से जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे को मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस द्वारा जांच की बात कही गई है. विकास की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, जिससे मौत का कारण साफ हो पाएगा.
2018 बैच से हुई थी तैनाती
विकास यादव की तैनाती 2018 बैच से हुई थी. विकास को किसी तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्या भी नहीं बताई जा रही है. इसलिए किसी को समझ नहीं आ रहा है कि विकास की अचानक कैसे मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि विकास के परिवार को सूचना दे दी गई है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे की पीसी गाड़ी पर थी तैनाती
सिपाही विकास यादव की तैनाती मुरादनगर में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे की पीसी 56 गाड़ी पर थी. विकास काफी मिलनसार थे और उनका कभी किसी से कोई विवाद भी नहीं था. जाहिर है यह सवाल बहुत बड़ा है कि विकास को अचानक क्या हो गया? क्या यह कोई हादसा है या फिर इसके पीछे कुछ और है? ये पोस्टमार्टम के बाद ही साफ होगा