ETV Bharat / city

गाजियाबादः पति लाता था गांजा, पत्नी एनसीआर में करती थी सप्लाई - उड़ीसा से गांजा लाकर एनसीआर में बेचता

एनसीआर में नशे का काराेबार बढ़ (Drug trade in NCR) रहा है. गाजियाबाद पुलिस ने दाे अलग-अलग जगहाें से चार गांजा तस्कर काे पकड़ा. एक मामले में पति और पत्नी मिलकर धंधा चला रहे थे. वहीं दूसरे मामले में नारकोटिक्स सेल ने तीन गांजा (Narcotics cell arrested three ganja smugglers) तस्करों को गिरफ्तार किया. उनके पास से 110 किलो गांजा बरामद किया गया.

तस्कर
तस्कर
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 10:53 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के विजयनगर में पुलिस ने एक महिला को सुलभ शौचालय के साथ बने कच्चे कमरे से (ghaziabad police caught female ganja smuggler) पकड़ा. उसके साथ उसका पति राहुल भी था, जो पुलिस काे देखते ही मौके से फरार हो गया. पुलिस ने तलाशी के दाैरान 81 किलो गांजा बरामद किया.

महिला को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया. एनडीपीएस की धाराओं में महिला और उसके पति पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस राहुल की तलाश कर रही है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि महिला गांजा की सप्लाई कहां कहां करती थी. बताया यह जा रहा है कि पति नशे का सामान लाता था और पत्नी उसकी सप्लाई करती थी.

गिरफ्तारी की जानकारी देतीं एसपी.

इसे भी पढ़ेंः गाजियाबाद के केबल ऑपरेटर ने फाइबर केबल में कट मारकर इंटरनेट बेचने की खाेल ली दुकान


नारकोटिक्स सेल ने पकड़े गांजा तस्करः एक अन्य मामले में गाजियाबाद में नारकोटिक्स सेल ने तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम नौरंगीलाल, वीरू और अनवार बताये गये हैं. इनमें से दो अलीगढ़ के रहने वाले हैं और तीसरा बुलंदशहर का. उड़ीसा से गांजा लेकर ये एनसीआर में सप्लाई किया (Bringing ganja from Odisha and selling NCR) करते थे.

गांजा के साथ पकड़ाया आराेपी
गांजा के साथ पकड़ाया आराेपी

पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इनकी सप्लाई कहां-कहां थी. लेकिन इतनी भारी मात्रा में एक ही दिन में गांजा पकड़े जाने के बाद सवाल उठ रहा है, कि क्या एनसीआर में नशे के सामान के खरीदारों की संख्या बढ़ती जा रही है?

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के विजयनगर में पुलिस ने एक महिला को सुलभ शौचालय के साथ बने कच्चे कमरे से (ghaziabad police caught female ganja smuggler) पकड़ा. उसके साथ उसका पति राहुल भी था, जो पुलिस काे देखते ही मौके से फरार हो गया. पुलिस ने तलाशी के दाैरान 81 किलो गांजा बरामद किया.

महिला को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया. एनडीपीएस की धाराओं में महिला और उसके पति पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस राहुल की तलाश कर रही है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि महिला गांजा की सप्लाई कहां कहां करती थी. बताया यह जा रहा है कि पति नशे का सामान लाता था और पत्नी उसकी सप्लाई करती थी.

गिरफ्तारी की जानकारी देतीं एसपी.

इसे भी पढ़ेंः गाजियाबाद के केबल ऑपरेटर ने फाइबर केबल में कट मारकर इंटरनेट बेचने की खाेल ली दुकान


नारकोटिक्स सेल ने पकड़े गांजा तस्करः एक अन्य मामले में गाजियाबाद में नारकोटिक्स सेल ने तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम नौरंगीलाल, वीरू और अनवार बताये गये हैं. इनमें से दो अलीगढ़ के रहने वाले हैं और तीसरा बुलंदशहर का. उड़ीसा से गांजा लेकर ये एनसीआर में सप्लाई किया (Bringing ganja from Odisha and selling NCR) करते थे.

गांजा के साथ पकड़ाया आराेपी
गांजा के साथ पकड़ाया आराेपी

पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इनकी सप्लाई कहां-कहां थी. लेकिन इतनी भारी मात्रा में एक ही दिन में गांजा पकड़े जाने के बाद सवाल उठ रहा है, कि क्या एनसीआर में नशे के सामान के खरीदारों की संख्या बढ़ती जा रही है?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.