नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के विजयनगर में पुलिस ने एक महिला को सुलभ शौचालय के साथ बने कच्चे कमरे से (ghaziabad police caught female ganja smuggler) पकड़ा. उसके साथ उसका पति राहुल भी था, जो पुलिस काे देखते ही मौके से फरार हो गया. पुलिस ने तलाशी के दाैरान 81 किलो गांजा बरामद किया.
महिला को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया. एनडीपीएस की धाराओं में महिला और उसके पति पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस राहुल की तलाश कर रही है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि महिला गांजा की सप्लाई कहां कहां करती थी. बताया यह जा रहा है कि पति नशे का सामान लाता था और पत्नी उसकी सप्लाई करती थी.
इसे भी पढ़ेंः गाजियाबाद के केबल ऑपरेटर ने फाइबर केबल में कट मारकर इंटरनेट बेचने की खाेल ली दुकान
नारकोटिक्स सेल ने पकड़े गांजा तस्करः एक अन्य मामले में गाजियाबाद में नारकोटिक्स सेल ने तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम नौरंगीलाल, वीरू और अनवार बताये गये हैं. इनमें से दो अलीगढ़ के रहने वाले हैं और तीसरा बुलंदशहर का. उड़ीसा से गांजा लेकर ये एनसीआर में सप्लाई किया (Bringing ganja from Odisha and selling NCR) करते थे.
पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इनकी सप्लाई कहां-कहां थी. लेकिन इतनी भारी मात्रा में एक ही दिन में गांजा पकड़े जाने के बाद सवाल उठ रहा है, कि क्या एनसीआर में नशे के सामान के खरीदारों की संख्या बढ़ती जा रही है?