नई दिल्ली/गाजियाबाद: नोएडा के स्पा सेंटर में काम करने वाली महिला 6 तारीख को लापता हो गई थी. महिला का शव रविवार को गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में मिला था. मामले में पुलिस ने मुस्तफा नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक महिला के पति का कुछ समय पहले देहांत हो गया था. इसके बाद वो मुस्तफा के संपर्क में आई थी. मुस्तफा उससे शादी नहीं करना चाहता था. मगर महिला उससे बार-बार शादी के लिए कहती थी. इसलिए मुस्तफा ने 6 तारीख को महिला को अपनी दुकान पर बुलाया, और गला रेतकर उसकी हत्या कर दी थी. आरोपी से आगे की पूछताछ की जा रही है.
महिला के साथ लिव-इन में रहना चाहता था आरोपी
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि महिला से शादी करने की बजाय आरोपी उसके साथ लिव-इन में रहना चाहता था. लेकिन महिला इस बात से इंकार कर रही थी. वो चाहती थी कि मुस्तफा उससे जल्द शादी करे. ऐसे में मुस्तफा ने एक बड़ी साजिश तैयार कर दी. मुस्तफा की नजर महिला की कमाई पर भी थी. जिसे वो हड़पना चाहता था.
परिवार ने जताया था शक
महिला की गुमशुदगी के बाद से ही परिवार ने इस बात का शक जाहिर किया था कि महिला जिस व्यक्ति के साथ रिलेशनशिप में है. उसने ही महिला को गायब किया होगा. हालांकि परिवार को पूरी तरह से जानकारी नहीं थी कि वो व्यक्ति कौन है. लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मुस्तफा को पकड़ लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपना इकबालिया बयान भी दर्ज करा दिया है.