ETV Bharat / city

बुजुर्ग की दाढ़ी काटने का मामला: उम्मेद पहलवान दिल्ली से गिरफ्तार, सौहार्द बिगाड़ने का आरोप - लोनी खबर

लोनी में एक बुजुर्ग की दाढ़ी काटने के मामले में सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले मुख्य आरोपी उन्मेद पहलवान को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच द्वारा आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी गई है.

arrested-ummed
उम्मेद पहलवान दिल्ली से गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 2:13 PM IST

Updated : Jul 17, 2021, 6:59 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी में एक बुजुर्ग की दाढ़ी काटने के मामले में सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले मुख्य आरोपी उन्मेद पहलवान को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच द्वारा आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी गई है. उन्मेद पहलवान की गिरफ्तारी इस मामले में सबसे ज्यादा अहम है. एसएसपी ने बताया कि उन्मेद की गिरफ्तारी दिल्ली में लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के पास से की गई है.



लगातार बदल रहा था लोकेशन
बताया जा रहा है कि आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था. नोएडा से लेकर बुलंदशहर और कुछ अन्य जिलों में भी उसकी लोकेशन पाई गई थी. पुलिस अधिकारी लगातार इस पूरे मामले पर गंभीरता से काम कर रहे थे. बुलंदशहर में आरोपी ने पीड़ित बुजुर्ग के साथ एक फेसबुक लाइव किया था. जिसमें आपत्तिजनक बातों का इस्तेमाल किया गया था. जिसके बाद उन्मेद पर FIR दर्ज की गई थी लेकिन वह वीडियो कॉल से लोगों के संपर्क में था.

उम्मेद पहलवान दिल्ली से गिरफ्तार


दिल्ली में अपराधः विभिन्न इलाकों से एक नाबालिग सहित 5 बदमाश दबोचे गए


माहौल बिगाड़ने की कोशिश में कौन-कौन शामिल
आरोपी उन्मेद पहलवान खुद को सपा का नेता बताता है. यही नहीं उसकी कुछ तस्वीरें यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ वायरल थीं. इसके अलावा बीजेपी के लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर के साथ भी आरोपी की तस्वीरें वायरल हुई थीं. हालांकि यह कहा गया था कि यह सभी तस्वीरें पुरानी हैं. यह जानकारी भी सामने आई है कि उन्मेद ने ही बुजुर्ग के वीडियो को गलत तथ्यों के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. अब यह पता लग पाएगा कि आरोपी ने यह किसी के कहने पर किया था या उसकी खुद की कोई मंशा इस मामले में थी.

ummed pehlwan arrested
उम्मेद पहलवान गिरफ्तार

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी में एक बुजुर्ग की दाढ़ी काटने के मामले में सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले मुख्य आरोपी उन्मेद पहलवान को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच द्वारा आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी गई है. उन्मेद पहलवान की गिरफ्तारी इस मामले में सबसे ज्यादा अहम है. एसएसपी ने बताया कि उन्मेद की गिरफ्तारी दिल्ली में लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के पास से की गई है.



लगातार बदल रहा था लोकेशन
बताया जा रहा है कि आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था. नोएडा से लेकर बुलंदशहर और कुछ अन्य जिलों में भी उसकी लोकेशन पाई गई थी. पुलिस अधिकारी लगातार इस पूरे मामले पर गंभीरता से काम कर रहे थे. बुलंदशहर में आरोपी ने पीड़ित बुजुर्ग के साथ एक फेसबुक लाइव किया था. जिसमें आपत्तिजनक बातों का इस्तेमाल किया गया था. जिसके बाद उन्मेद पर FIR दर्ज की गई थी लेकिन वह वीडियो कॉल से लोगों के संपर्क में था.

उम्मेद पहलवान दिल्ली से गिरफ्तार


दिल्ली में अपराधः विभिन्न इलाकों से एक नाबालिग सहित 5 बदमाश दबोचे गए


माहौल बिगाड़ने की कोशिश में कौन-कौन शामिल
आरोपी उन्मेद पहलवान खुद को सपा का नेता बताता है. यही नहीं उसकी कुछ तस्वीरें यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ वायरल थीं. इसके अलावा बीजेपी के लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर के साथ भी आरोपी की तस्वीरें वायरल हुई थीं. हालांकि यह कहा गया था कि यह सभी तस्वीरें पुरानी हैं. यह जानकारी भी सामने आई है कि उन्मेद ने ही बुजुर्ग के वीडियो को गलत तथ्यों के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. अब यह पता लग पाएगा कि आरोपी ने यह किसी के कहने पर किया था या उसकी खुद की कोई मंशा इस मामले में थी.

ummed pehlwan arrested
उम्मेद पहलवान गिरफ्तार
Last Updated : Jul 17, 2021, 6:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.