ETV Bharat / city

गाजियाबाद : पुलिस ने तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार, लूट के लिए बनवाते थे टैटू - गाजियाबाद पुलिस ने तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

राजधानी दिल्ली से सेटे गाजियाबाद में पुलिस ने तीन ऐसे शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए अपने शरीर पर टैटू बनवाते थे. इनके पास से टैटू बनाने वाली मशीन बरामद की गई है. अपराध करने का यह तरीका जानकर पुलिस भी हैरान है.

ghaziabad police arrested three miscreants
गाजियाबाद में चोरी की वारदात
author img

By

Published : Jul 5, 2021, 4:19 AM IST

नई दिल्ली/ गाजियाबाद : गाजियाबाद पुलसि ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों से दो तमंचे और गुलेल बरामद किए हैं. इसके अलावा आरोपियों से टैटू बनाने वाली मशीन भी बरामद की गई है. ये वारदात को अंजाम देने से पहले से अपने शरीर पर खास तरह के टैटू बनवाते हैं. तीनों बदमाश मध्य प्रदेश से गाजियाबाद वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे. फिलहाल पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है.

ये पूरा मामला गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के अवंतिका इलाके में सामने आया है. रविवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि लूट की किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाश इलाके में घूम रहे हैं. पुलिस ने चेकिंग शुरू की तो रेलवे लाइन के किनारे तीन संदिग्ध पुलिस को घूमते हुए मिले.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बेखौफ बदमाश ! पहले लूट फिर पुलिस पर फायरिंग, 5 गिरफ्तार

पुलिस उनसे कुछ पूछती इससे पहले ही उन्होंने गोली चला दी. जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें करण नाम का बदमाश घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने उसके 2 साथी को पकड़ लिए. करण और घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

टैटू बनवाकर चोरी की वारदात को देता था अंजाम

अमावस्या की रात का था इंतजार

पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी मध्य प्रदेश से एनसीआर में लूट और चोरी की वारदात अंजाम देने के लिए आते थे. पूरे साल लूट और चोरी करके उससे कमाया गया धन मध्य प्रदेश भेज देते थे,और अमावस्या को अपने घर वापस लौट जाते थे. इस गैंग के लोग घुमंतू प्रजाति से आते हैं.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में अपराध पर लगाम, अलग-अलग इलाकों से चार बदमाश गिरफ्तार

खास तरह की बनवाते थे टैटू

पुलिस के मुताबिक, ये लूट के लिए घर में घुसने से पहले ही अपने बदन के सभी कपड़े उतार देते थे. इसके बाद अपने शरीर पर खास तरह के टैटू बनवा लेते थे. समय-समय पर टैटू को बदल दिया करते थे. ऐसा करने के पीछे उनका मकसद यह होता था कि पीड़ित अगर इनके शरीर का टैटू देखे तो वह उसका उल्लेख पुलिस के सामने कर देता था, लेकिन उन्हें पता था कि जब पुलिस पकड़ेगी तो इनके शरीर पर वह टैटू नहीं होगा. उसकी जगह दूसरा टैटू बना लेता था. जिससे उसके खिलाफ सबूत नहीं मिल पाएगा. अब तक ये बदमाश दर्जनों आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है.

वहीं, पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि अमावस्या पर ये अपने घर वापस क्यों जाते थे. पकड़े गए करण पर 10000 रुपये का इनाम पहले से घोषित था.

नई दिल्ली/ गाजियाबाद : गाजियाबाद पुलसि ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों से दो तमंचे और गुलेल बरामद किए हैं. इसके अलावा आरोपियों से टैटू बनाने वाली मशीन भी बरामद की गई है. ये वारदात को अंजाम देने से पहले से अपने शरीर पर खास तरह के टैटू बनवाते हैं. तीनों बदमाश मध्य प्रदेश से गाजियाबाद वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे. फिलहाल पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है.

ये पूरा मामला गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के अवंतिका इलाके में सामने आया है. रविवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि लूट की किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाश इलाके में घूम रहे हैं. पुलिस ने चेकिंग शुरू की तो रेलवे लाइन के किनारे तीन संदिग्ध पुलिस को घूमते हुए मिले.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बेखौफ बदमाश ! पहले लूट फिर पुलिस पर फायरिंग, 5 गिरफ्तार

पुलिस उनसे कुछ पूछती इससे पहले ही उन्होंने गोली चला दी. जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें करण नाम का बदमाश घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने उसके 2 साथी को पकड़ लिए. करण और घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

टैटू बनवाकर चोरी की वारदात को देता था अंजाम

अमावस्या की रात का था इंतजार

पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी मध्य प्रदेश से एनसीआर में लूट और चोरी की वारदात अंजाम देने के लिए आते थे. पूरे साल लूट और चोरी करके उससे कमाया गया धन मध्य प्रदेश भेज देते थे,और अमावस्या को अपने घर वापस लौट जाते थे. इस गैंग के लोग घुमंतू प्रजाति से आते हैं.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में अपराध पर लगाम, अलग-अलग इलाकों से चार बदमाश गिरफ्तार

खास तरह की बनवाते थे टैटू

पुलिस के मुताबिक, ये लूट के लिए घर में घुसने से पहले ही अपने बदन के सभी कपड़े उतार देते थे. इसके बाद अपने शरीर पर खास तरह के टैटू बनवा लेते थे. समय-समय पर टैटू को बदल दिया करते थे. ऐसा करने के पीछे उनका मकसद यह होता था कि पीड़ित अगर इनके शरीर का टैटू देखे तो वह उसका उल्लेख पुलिस के सामने कर देता था, लेकिन उन्हें पता था कि जब पुलिस पकड़ेगी तो इनके शरीर पर वह टैटू नहीं होगा. उसकी जगह दूसरा टैटू बना लेता था. जिससे उसके खिलाफ सबूत नहीं मिल पाएगा. अब तक ये बदमाश दर्जनों आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है.

वहीं, पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि अमावस्या पर ये अपने घर वापस क्यों जाते थे. पकड़े गए करण पर 10000 रुपये का इनाम पहले से घोषित था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.