नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद पुलिस ने इंदिरापुरम इलाके में कलेक्शन एजेंट से हुई 15 लाख रुपये की लूट का रविवार को खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से 12 लाख 4 हजार रुपये नकद, घटना में इस्तेमाल की गई बाइक, कार और डंडा बरामद किया गया है. इस वारदात में शामिल एक युवक कुख्यात बदमाश का बेटा है, वह फौजी बनने की तैयारी करते हुए लुटेरा बन गया. उस युवक का नाम सचिन है.
गाजियाबाद के इंदिरापुरम में हाल ही में एक कलेक्शन एजेंट से तीन लुटेरों ने करीब 15 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस गैंग में शामिल बदमाश कनिष्क नाम का आरोपी कुख्यात बदमाश जग्गू पहलवान का बेटा है. वह इस वारदात का असली सूत्रधार है. पुलिस ने खुलासा किया है कि वारदात को अंजाम देने के बाद ये शातिर लुटेरे रकम लेकर ऋषिकेश कि सैर करने के लिए निकल गए.
ये भी पढ़े : मंदिर का दानपात्र तोड़ नकदी ले उड़े चोर, CCTV फुटेज आया सामने
वापस आने के बाद पैसों की बंदरबांट करने के लिए इकट्ठा हुए, तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों आरोपियों ने पहले रेकी की थी. इस रेकी में एक स्टोर में काम करने वाले व्यक्ति को भी शामिल किया था. वो अभी फरार है. पुलिस के मुताबिक जग्गू पहलवान के बेटे कनिष्क ने यह प्लान बनाया था. उसी के कहने पर तीनों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था.