ETV Bharat / city

वेब सीरीज देख लिया आइडिया, करने लगे सिगरेट चोरी, पुलिस के हत्थे चढ़े आठ आरोपी - वेब सीरीज देखकर सिगरेट चोरी

गाजियाबाद पुलिस ने वेब सीरीज से आइडिया लेकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी सिगरेट की चोरी कर उन्हें आधे दाम में बेचते थे. गिरफ्तार किए गए आठ आरोपियों में से दो चोर और छह व्यापारी हैं.

वेब सीरीज देखकर लिया आइडिया
वेब सीरीज देखकर लिया आइडिया
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 4:43 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : साहिबाबाद में पुलिस ने एक सिगरेट चोरी करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पांच लाख रुपये से ज्यादा की सिगरेट बरामद की गई है. इस गैंग के पास ये आइडिया एक वेब सीरीज देखने के बाद आया था.

साहिबाबाद के इंडस्ट्रियल एरिया में सिगरेट के गोदाम में घुसकर ये गैंग चोरी की वारदात को अंजाम देता था. गोदाम मालिकों की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो आरोपी सिगरेट चोर हैं, जिन्होंने गोदाम से लाखों की सिगरेट चोरी की और इन्हें आधे दाम पर व्यापारियों को बेच दिया था.

वेब सीरीज देखकर आइडिया लेने वाले गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-पैरोल पर निकल करता था लूट-छिनैती, पुलिस ने मार दी गोली

जिन व्यापारियों ने ये सिगरेट खरीदी थी, पुलिस ने उन छह व्यापारियों को भी गिरफ्तार किया है. इनके पास से पांच लाख रुपये से ज्यादा की सिगरेट बरामद की गई है. इसके अलावा इन आरोपियों से आठ लाख रुपये नकद भी बरामद हुए हैं. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों ने हाल ही में एक वेब सीरीज देखी थी, जिसमें एक कंपनी के माल को चोरी कर उसे आधे दाम में बेच दिया गया था. ये आरोपी भी इसी को देखते हुए अपना व्यापार शुरू करने की कोशिश में थे.

लाखों की सिगरेट के साथ आठ गिरफ्तार
लाखों की सिगरेट के साथ आठ गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले बुलंद, घर जा रहे युवक पर चाकू से हमला, इलाके में दहशत

पकड़े गए दोनों मुख्य आरोपियों के नाम समीर और आमिर हैं, जबकि बाकी के छह आरोपी व्यापारी हैं. समीर और आमिर गाजियाबाद के रहने वाले हैं. पुलिस भी इस बात को जानने के बाद हैरान है कि दोनो चोर बार-बार सिगरेट चोरी के लिए साहिबाबाद इलाके में ही आते थे. अब तक दो बार चोरी की गई थी. जैसे ही चोरी के सिगरेट बिक जाती थी वैसे ही चोरी करके माल का स्टॉक तैयार कर लिया जाता था.

पांच लाख से ज्यादा की सिगरेट बरामद
पांच लाख से ज्यादा की सिगरेट बरामद

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद: चौथी मंजिल से गिरकर महिला की मौत, 10 मीटर की दूरी पर बेटा बेच रहा था गोलगप्पे

चोरी का माल खरीदने वाले सभी व्यापारी दिल्ली-NCR के हैं, लेकिन पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी हुई है कि आरोपियों ने दूसरे राज्यों में सिगरेट तो नहीं बेची है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सिगरेट के गोदाम के मालिक ने भी राहत की सांस ली है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : साहिबाबाद में पुलिस ने एक सिगरेट चोरी करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पांच लाख रुपये से ज्यादा की सिगरेट बरामद की गई है. इस गैंग के पास ये आइडिया एक वेब सीरीज देखने के बाद आया था.

साहिबाबाद के इंडस्ट्रियल एरिया में सिगरेट के गोदाम में घुसकर ये गैंग चोरी की वारदात को अंजाम देता था. गोदाम मालिकों की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो आरोपी सिगरेट चोर हैं, जिन्होंने गोदाम से लाखों की सिगरेट चोरी की और इन्हें आधे दाम पर व्यापारियों को बेच दिया था.

वेब सीरीज देखकर आइडिया लेने वाले गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-पैरोल पर निकल करता था लूट-छिनैती, पुलिस ने मार दी गोली

जिन व्यापारियों ने ये सिगरेट खरीदी थी, पुलिस ने उन छह व्यापारियों को भी गिरफ्तार किया है. इनके पास से पांच लाख रुपये से ज्यादा की सिगरेट बरामद की गई है. इसके अलावा इन आरोपियों से आठ लाख रुपये नकद भी बरामद हुए हैं. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों ने हाल ही में एक वेब सीरीज देखी थी, जिसमें एक कंपनी के माल को चोरी कर उसे आधे दाम में बेच दिया गया था. ये आरोपी भी इसी को देखते हुए अपना व्यापार शुरू करने की कोशिश में थे.

लाखों की सिगरेट के साथ आठ गिरफ्तार
लाखों की सिगरेट के साथ आठ गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले बुलंद, घर जा रहे युवक पर चाकू से हमला, इलाके में दहशत

पकड़े गए दोनों मुख्य आरोपियों के नाम समीर और आमिर हैं, जबकि बाकी के छह आरोपी व्यापारी हैं. समीर और आमिर गाजियाबाद के रहने वाले हैं. पुलिस भी इस बात को जानने के बाद हैरान है कि दोनो चोर बार-बार सिगरेट चोरी के लिए साहिबाबाद इलाके में ही आते थे. अब तक दो बार चोरी की गई थी. जैसे ही चोरी के सिगरेट बिक जाती थी वैसे ही चोरी करके माल का स्टॉक तैयार कर लिया जाता था.

पांच लाख से ज्यादा की सिगरेट बरामद
पांच लाख से ज्यादा की सिगरेट बरामद

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद: चौथी मंजिल से गिरकर महिला की मौत, 10 मीटर की दूरी पर बेटा बेच रहा था गोलगप्पे

चोरी का माल खरीदने वाले सभी व्यापारी दिल्ली-NCR के हैं, लेकिन पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी हुई है कि आरोपियों ने दूसरे राज्यों में सिगरेट तो नहीं बेची है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सिगरेट के गोदाम के मालिक ने भी राहत की सांस ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.