ETV Bharat / city

गाजियाबाद : दोहरे हत्याकांड में कुख्यात अनिल नागर मुठभेड़ में गिरफ्तार - दोहरे हत्याकांड का आरोपी गाजियाबाद में गिरफ्तार

गाजियाबाद में बीते 21 अप्रैल को हरेंद्र और जितेंद्र नाम के हत्या के मामले में फरार चल रहे कुख्यात बदमाश अनिल नागर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ghaziabad update news
गाजियाबाद अपराध समाचार
author img

By

Published : May 8, 2022, 9:52 PM IST

नई दिल्ली/ गाजियाबाद : दिल्ली की मंडोली जेल में बंद एक गैंगस्टर चार साल तक डबल मर्डर का प्लान बनाता रहा. जैसे ही वह जेल से बाहर आया, उसने दो प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करवा दी. मामला गाजियाबाद के वेव सिटी इलाके का है. बीती 21 अप्रैल को इलाके के एक प्लॉट में हरेंद्र और जितेंद्र नाम के दो प्रॉपर्टी डीलर की लाश मिली थी. दोनों को गोली मारी गई थी. दोनों बादलपुर के रहने वाले थे. इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की. तब पता चला कि साल 2017 में अरुण नाम के एक व्यक्ति की गांव में हत्या हुई थी. अरुण का भाई दिल्ली की मंडोली जेल में बंद था. पुलिस ने छानबीन आगे बढ़ाई तो पता चला कि साल 2021 में पैरोल पर अरुण का भाई जेल से बाहर आया है. इसके बाद पुलिस ने कड़िया जोड़ना शुरू किया.


एसपी सिटी निपुण अग्रवाल के मुताबिक, कवि नगर थाना क्षेत्र में एक डबल मर्डर हुआ था, जिसमें कई टीमें बनाई गई थीं. इस मामले में बीती रात मुखबिर की सूचना पर पता चला कि डायमंड फ्लाईओवर के पास इससे जुड़ा आरोपी आने वाला है. पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने गोली चला दी. पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें आरोपी पकड़ा गया. पता चला कि आरोपी का नाम अनिल नागर है. यह भी पता चला कि वह इस डबल मर्डर में शामिल था. पूछताछ में पता चला कि आरोपी का एक अन्य साथी है, जिसका नाम बिल्लू गैंगस्टर है.

गाजियाबाद में कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में मृतक फरार ! पढ़कर आप भी रह जाएंगे हैरान

पुलिस का कहना है कि जल्द ही बिल्लू गैंगस्टर की गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी. बिल्लू गैंगस्टर अभी फरार है. पता चला कि वह चार साल तक मंडोली जेल में बंद रहने के दौरान सिर्फ इसी प्लानिंग को अंजाम दे रहा था.

नई दिल्ली/ गाजियाबाद : दिल्ली की मंडोली जेल में बंद एक गैंगस्टर चार साल तक डबल मर्डर का प्लान बनाता रहा. जैसे ही वह जेल से बाहर आया, उसने दो प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करवा दी. मामला गाजियाबाद के वेव सिटी इलाके का है. बीती 21 अप्रैल को इलाके के एक प्लॉट में हरेंद्र और जितेंद्र नाम के दो प्रॉपर्टी डीलर की लाश मिली थी. दोनों को गोली मारी गई थी. दोनों बादलपुर के रहने वाले थे. इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की. तब पता चला कि साल 2017 में अरुण नाम के एक व्यक्ति की गांव में हत्या हुई थी. अरुण का भाई दिल्ली की मंडोली जेल में बंद था. पुलिस ने छानबीन आगे बढ़ाई तो पता चला कि साल 2021 में पैरोल पर अरुण का भाई जेल से बाहर आया है. इसके बाद पुलिस ने कड़िया जोड़ना शुरू किया.


एसपी सिटी निपुण अग्रवाल के मुताबिक, कवि नगर थाना क्षेत्र में एक डबल मर्डर हुआ था, जिसमें कई टीमें बनाई गई थीं. इस मामले में बीती रात मुखबिर की सूचना पर पता चला कि डायमंड फ्लाईओवर के पास इससे जुड़ा आरोपी आने वाला है. पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने गोली चला दी. पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें आरोपी पकड़ा गया. पता चला कि आरोपी का नाम अनिल नागर है. यह भी पता चला कि वह इस डबल मर्डर में शामिल था. पूछताछ में पता चला कि आरोपी का एक अन्य साथी है, जिसका नाम बिल्लू गैंगस्टर है.

गाजियाबाद में कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में मृतक फरार ! पढ़कर आप भी रह जाएंगे हैरान

पुलिस का कहना है कि जल्द ही बिल्लू गैंगस्टर की गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी. बिल्लू गैंगस्टर अभी फरार है. पता चला कि वह चार साल तक मंडोली जेल में बंद रहने के दौरान सिर्फ इसी प्लानिंग को अंजाम दे रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.