ETV Bharat / city

गाजियाबाद: अरबों की ठगी करने वाला हनी ट्रैप मामले में फिर गिरफ्तार - गाजियाबाद में हनी ट्रैप का मामला

गाजियाबाद में 251 रुपये में मोबाइल देने के नाम पर अरबों रुपयों का फर्जीवाड़ा करने वाला एक बार फिर पुलिस की गिरफ्त में है. उस पर हनी ट्रैप कर युवक ब्लैकमेल करने का आरोप है.

हनी ट्रैप मामले में फिर गिरफ्तार
हनी ट्रैप मामले में फिर गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 24, 2021, 2:19 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: 251 रुपये में लोगों को मोबाइल देने के नाम पर अरबों का फर्जीवाड़ा करने वाला आरोपी एक बार फिर सलाखों के पीछे है. इस बार उस पर हनी ट्रैप करके युवक को ब्लैकमेल करने का आरोप है. आरोपी ने ब्लैक मेलिंग के जरिए करीब 41 लाख रुपये वसूल भी लिए थे. पीड़ित से एक करोड़ की डिमांड की जा रही थी.

यही नहीं पीड़ित को झूठे केस में भी फंसा दिया गया था. आइए जानते हैं 251रुपये के मोबाइल के नाम पर अरबों की ठगी करने वाला आरोपी एक बार फिर कैसे पकड़ा गया.

आरोपी मोहित गोयल को इंदिरापुरम पुलिस ने पकड़ा है. जिस पर 4 दर्जन से अधिक मुकदमे हैं. पूर्व में मोहित गोयल पर 251 रुपये में मोबाइल देने के नाम पर जनता से ठगी का आरोप लगा था. इस तरह से उसने अरबों रुपए अर्जित किए थे. बाद में उसकी गिरफ्तारी भी हो गई थी, लेकिन वह जमानत पर बाहर चल रहा था. आरोप है कि उसने इंदिरापुरम के रहने वाले एक व्यक्ति को हनी ट्रैप के जाल में फंसा दिया था. जिसके बाद उसे ब्लैकमेल कर रहा था.

हनी ट्रैप मामले में आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: किसान हित में BKS आंदोलन के समर्थन में खड़ा होना चाहता है तो स्वागत है: BKU

आरोपी ने पीड़ित से 41 लाख रुपए ब्लैकमेल करके वसूल लिए थे. इसके अलावा एक करोड रुपए और वसूलना चाहता था. आरोपी मोहित ने पीड़ित को झूठे केस में भी फंसा दिया था. मगर पीड़ित ने इंदिरापुरम पुलिस का दरवाजा खटखटाया. जिसके बाद साइबर सेल ने मामले की जांच की और मोहित गोयल के खिलाफ सबूत मिले. कल देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया.



पुलिस को जानकारी मिली है कि पीड़ित व्यक्ति मोहित का रिश्तेदार है. मतलब साफ है कि उसने अपने रिश्तेदारों को भी नहीं बख्शा और उन्हें जाल में फंसा दिया. मामले की जानकारी गौतमबुद्ध नगर पुलिस को भी गाजियाबाद पुलिस को दे दी है क्योंकि 251 रुपये के मोबाइल वाला मुकदमा वहीं से शुरू हुआ था.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: 251 रुपये में लोगों को मोबाइल देने के नाम पर अरबों का फर्जीवाड़ा करने वाला आरोपी एक बार फिर सलाखों के पीछे है. इस बार उस पर हनी ट्रैप करके युवक को ब्लैकमेल करने का आरोप है. आरोपी ने ब्लैक मेलिंग के जरिए करीब 41 लाख रुपये वसूल भी लिए थे. पीड़ित से एक करोड़ की डिमांड की जा रही थी.

यही नहीं पीड़ित को झूठे केस में भी फंसा दिया गया था. आइए जानते हैं 251रुपये के मोबाइल के नाम पर अरबों की ठगी करने वाला आरोपी एक बार फिर कैसे पकड़ा गया.

आरोपी मोहित गोयल को इंदिरापुरम पुलिस ने पकड़ा है. जिस पर 4 दर्जन से अधिक मुकदमे हैं. पूर्व में मोहित गोयल पर 251 रुपये में मोबाइल देने के नाम पर जनता से ठगी का आरोप लगा था. इस तरह से उसने अरबों रुपए अर्जित किए थे. बाद में उसकी गिरफ्तारी भी हो गई थी, लेकिन वह जमानत पर बाहर चल रहा था. आरोप है कि उसने इंदिरापुरम के रहने वाले एक व्यक्ति को हनी ट्रैप के जाल में फंसा दिया था. जिसके बाद उसे ब्लैकमेल कर रहा था.

हनी ट्रैप मामले में आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: किसान हित में BKS आंदोलन के समर्थन में खड़ा होना चाहता है तो स्वागत है: BKU

आरोपी ने पीड़ित से 41 लाख रुपए ब्लैकमेल करके वसूल लिए थे. इसके अलावा एक करोड रुपए और वसूलना चाहता था. आरोपी मोहित ने पीड़ित को झूठे केस में भी फंसा दिया था. मगर पीड़ित ने इंदिरापुरम पुलिस का दरवाजा खटखटाया. जिसके बाद साइबर सेल ने मामले की जांच की और मोहित गोयल के खिलाफ सबूत मिले. कल देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया.



पुलिस को जानकारी मिली है कि पीड़ित व्यक्ति मोहित का रिश्तेदार है. मतलब साफ है कि उसने अपने रिश्तेदारों को भी नहीं बख्शा और उन्हें जाल में फंसा दिया. मामले की जानकारी गौतमबुद्ध नगर पुलिस को भी गाजियाबाद पुलिस को दे दी है क्योंकि 251 रुपये के मोबाइल वाला मुकदमा वहीं से शुरू हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.