नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के पुलिस कप्तान सुधीर कुमार के नेतृत्व में ऑपरेशन क्लीन जारी है. इसी क्रम में बुधवार देर रात इंदिरापुरम पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 25000 का इनामी बदमाश अयास पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. वही उसका साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला.
पुलिस की बदमाश के साथ मुठभेड़
बुधवार देर रात हुई मुठभेड़ के संबंध में सीओ इंदिरापुरम अंशु जैन ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन के दौरान हनुमान मंदिर के पास शक्ति खंड थाना क्षेत्र इंद्रपुरम में चेकिंग की जा रही थी.
चेकिंग के दौरान बाइक पर सवार दो व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया गया. मगर वो नहीं रुके तथा भागते हुए पुलिस पार्टी पर उनकी ओर से फायर किया गया.
पुलिस ने पीछा कर जवाबी फायरिंग की तो पुलिस की गोली से 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया. जबकि उसका एक साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला.
घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया
सीओ इंदिरापुरम अंशु जैन ने बताया की पूछताछ के दौरान घायल बदमाश ने अपनी पहचान नाम मोहम्मद अयास पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी बिहार बताई है. वो फिलहाल लक्ष्मी नगर थाना शकरपुर दिल्ली में रह रहा था. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
तमंचा, कारतूस और लूट का सामान बरामद
अपराधी के पास से 1 बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं. इतना ही नहीं अपराधी के पास से पुलिस अधिकारी की मां से लूटी गई सोने की चेन तथा 5000 रुपये भी बरामद किए गए हैं.
अपराधी पर एसएसपी की तरफ से 25000 का इनाम घोषित किया गया था. इस पर करीब दर्जनभर लूट, चोरी और अन्य अपराधिक मुकदमे दर्ज है.