नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद लोनी थाना के ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने 'ऑपरेशन नारकोस' के तहत 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान एक लग्जरी कार को रोक कर चेकिंग करने पर उसके अंदर करीब 35 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद हुआ है.
'ऑपरेशन नारकोस' अभियान चलाकर किया गिरफ्तार
गाजियाबाद लोनी थाना के क्षेत्राधिकारी राजकुमार ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गाजियाबाद के SSP सुधीर कुमार सिंह के निर्देशानुसार 'ऑपरेशन नारकोस' के तहत सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था.
इसी दौरान पुस्ता चौकी के पास एक लग्जरी कार को रोक कर उसके कागजात मांगे गए तो गाड़ी के कागज मौजूद नहीं थे. जिसपर पुलिस ने कार की चेकिंग किया तो गाड़ी के अंदर करीब 35 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद हुआ.
जिसकी बाजार में कीमत करीब ₹360000 आंकी जा रही है. पुलिस ने इस दौरान लग्जरी गाड़ी में गांजा लाने वाले माजिद और जुनैद नाम के दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
गोरखधंधे में सालों से थे लिप्त
इस पर उन्होंने बताया कि अभी फिलहाल इनका अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है. फिलहाल शुरुआती जांच में पता चला है कि इनमें से एक शख्स इससे पहले भी इसी गोरखधंधे में जेल जा चुका है.
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि यह दोनों दिल्ली के ही रहने वाले है और दिल्ली से सस्ते दामों पर गांजा खरीद कर गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में उसे ज्यादा दामों पर बेचने का काम किया करते थे.