नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एसएसपी का पदभार ग्रहण करने वाले 2010 बैच के आईपीएस कलानिधि नैथानी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि बेहतर कार्य योजना के साथ पुलिस अपराधों पर रोक लगाएगी. आईपीएस कलानिधि नैथानी शुक्रवार को गाजियाबाद में एसएसपी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने एसएसपी का पदभार ग्रहण किया. इसके बाद नैथानी ने गाजियाबाद पुलिस लाइन में जनपद के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और क्राइम कंट्रोल को लेकर विस्तृत चर्चा की.
'पुलिस को बेहतर आचरण के लिए प्रशिक्षण'
उन्होंने पुलिस के बेहतर आचरण की बात कहते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों को इस बारे में ब्रीफ किया जाएगा कि वह जनता के साथ अच्छा आचरण करें, ताकि पुलिस की छवि को बेहतर बनाया जा सके. गलत आचरण करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
'साइबर क्राइम पर लगाएंगे रोक'
साइबर क्राइम पर रोकथाम के लिए उन्होंने कहा कि इसके लिए विशेष कार्य योजना तैयार की गई है और एक्सपर्ट्स की मदद के साथ ही पुलिसकर्मियों को इसके लिए विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी. यही नहीं, लाखों की संख्या में पंपलेट छपवा कर लोगों के बीच बंटवाए जाएंगे कि वह किस तरह साइबर क्राइम का शिकार होने से बचें.
'एंटी रोमियो स्क्वायड होगा एक्टिव'
उन्होंने कहा कि एंटी रोमियो स्क्वायड को भी विशेष दिशा-निर्देश के साथ एक्टिव किया जाएगा. साथ ही स्कूल कॉलेजों के आसपास खासकर उस वक्त जब स्कूल जाने और छुट्टी का समय हो पुलिस की पर्याप्त मौजूदगी और पेट्रोलिंग वहां पर बढ़ाई जाएगी.