नई दिल्ली: कोरोना वायरस से बचने के लिए और लाॅकडाउन में समय बिताने के लिए मुरादनगर निवासी शिवकुमार ने अपने घर में वेस्ट मटेरियल को सजाकर उसमें पेड़ पौधे लगाने का काम किया है. साथ ही घर में पहले से बेकार पड़ी जींस की पेंट में मिट्टी भरकर उसमें भी उन्होंने पौधे लगाए हैं.
वेस्ट मटेरियल से सजाए पौधे
देश में बढ़ते प्रदूषण स्तर को लेकर सरकार और तमाम सामाजिक संस्थाएं समय-समय पर पौधारोपण करती रहती हैं. इसके साथ ही लोग अपने घरों में भी पौधे लगाते हैं. लेकिन अब कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने और घर में रहकर लाॅकडाउन का पालन करते हुए समय बिताने के लिए मुरादनगर निवासी शिव कुमार ने घर में वेस्ट मटेरियल को सजा कर उसमें पेड़-पौधे लगाए हैं. पर्यावरण प्रेमी शिवकुमार से ईटीवी भारत ने की खास बातचीत.
बेकार पड़ी जींस में मिट्टी भर लगाए पौधे
मुरादनगर निवासी शिवकुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि उनको पेड़ पौधों से बहुत अधिक प्यार है. वो अपने घर में बचपन से ही पेड़-पौधे लगाते आए हैं. लेकिन अब लाॅकडाउन के कारण समय बिताने के लिए भी वो घर में वेस्ट मटेरियल को सजाकर उसमें पौधे लगा रहे हैं. इससे उनको शांति तो मिलती ही है साथ ही कोरोना वायरस से बचाव भी होता हैं.
जूस पीने वाले डिस्पोजल गिलास में भी लगाए हैं पौधे
इसके साथ ही उन्होंने ईटीवी भारत को बताया कि जब वो कभी भी बाहर जूस पीने के लिए जाते हैं. तो वहां से इस्तेमाल किया हुआ अपना डिस्पोजल गिलास घर लेकर आ जाते हैं. उसके बाद उसमें पौधे लगाते हैं. उसके साथी घर पर बेकार पड़े चाय के कुल्लड़ में भी उन्होंने पौधे लगाए हुए हैं.
पर्यावरण प्रेमी शिव कुमार ने ईटीवी भारत को दिखाया कि उन्होंने अपने घर की छत पर भी एक गार्डन नुमा पार्क भी बनाया हुआ है. जिसमें उन्होंने एकांत में बैठने के लिए अपने लिए व्यवस्था भी की हुई है.