नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में नगर निगम ने सरकारी जमीन पर किए अवैध कब्जाधारियों पर बड़ी कार्रवाई की है. विजयनगर में नेशनल हाईवे-24 के पास आज नगर निगम की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची और यहां से अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान निगम के तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे. सरकारी जमीन में जितना भी अवैध रूप से निर्माण किया गया था, उसे पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया.
पुलिस फोर्स भी रही मौजूद
निगम की इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा, ताकि अतिक्रमण हटाते समय किसी भी तरह की बाधा उत्पन्न ना हो. नेशनल हाईवे-24 के पास की ये जमीन लंबे समय से अतिक्रमण की शिकार थी. यहां पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से निर्माण भी कर रखा था. इसकी निगम को कई बार शिकायतें मिली थी और निगम ने भी कई बार इस पर एक्शन लेने के लिए नोटिस जारी किया था. नगर निगम के विजय नगर जोन ने आज इस कार्रवाई को अमल में लाकर करोड़ों रुपये की कीमत वाली जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया.
पूरा होने वाला है एक्सप्रेस-वे का काम
विजय नगर के पास में नेशनल हाईवे-24 पर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे का काम पूरा होने वाला है. ऐसे में दिल्ली से मेरठ जाने वाले लोग फर्राटे की रफ्तार से जल्द मेरठ जा सकेंगे. इसके आसपास का हिस्सा भी अतिक्रमण मुक्त करवाया जा रहा है, ताकि स्थानीय इलाकों में जाने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो. लोगों की सहूलियत के लिए नगर निगम अतिक्रमण हटाने की पूरी कोशिश कर रहा है.