ETV Bharat / city

गाजियाबादः मोदी शुगर मिल ने किसानों के गन्ना भुगतान के लिए जारी किए 30 करोड़ रुपये - मोदी शुगर मिल ने गन्ना भुगतान के लिए जारी किए 30 करोड़ रुपये

मोदी शुगर मिल ने किसानों के गन्ना भुगतान के लिए 30 करोड़ रुपये रिलीज कर दिए हैं. यह रकम पिछले वर्ष के बकाए की है. 15 अप्रैल तक सभी किसानों का भुगतान कर दिया जाएगा.

sugarcane
गन्ना
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 9:16 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: ईटीवी भारत को मोदीनगर गन्ना समिति के पूर्व डायरेक्टर ने बताया कि मोदी शुगर मिल ने किसानों के गन्ना भुगतान के 30 करोड़ रुपये रिलीज किए हैं. इससे किसान खुशी से त्योहार मना पाएंगे.

किसानों काे करना पड़ा संघर्ष

मोदीनगर में स्थित मोदी शुगर मिल पर सालों से गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर किसानों को काफी संघर्ष और विरोध करना पड़ता था. इसको लेकर वह सरकार और प्रशासन से भुगतान कराने की गुहार लगाते थे. वहीं, अब मोदीनगर गन्ना समिति के पूर्व डायरेक्टर कृष्ण पाल ने बताया कि मोदी शुगर मिल ने आज किसानों का पिछले साल का गन्ना भुगतान का 30 करोड़ रुपये रिलीज कर दिए हैं.

किसानों का गन्ना भुगतान जारी
ये भी पढ़ेंःभारत बंद: 12 घंटे बाद दिल्ली से गाज़ियाबाद जाने वाले NH-9 के रास्ते से हटे किसान


15 अप्रैल तक हो जाएगा पूरा भुगतान
कृष्ण पाल ने बताया कि मोदी शुगर मिल ने किसानों के पिछले साल के गन्ने का 30 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. ऐसे में अब उम्मीद है कि पिछले वर्ष का गन्ने का पूरा भुगतान 15 अप्रैल तक हो जाएगा.


26 हजार किसानों का होगा फायदा

कृष्ण पाल ने बताया कि किसानों का गन्ने का मोदी शुगर मिल पर तकरीबन 150 करोड़ पर बकाया था. अब वह 20 करोड़ रुपये तक रह गया है. ऐसे में आज जिस तरीके से मोदी शुगर मिल ने किसानों को 30 करोड़ का भुगतान किया है. उससे अब किसानों का त्यौहार तो बन जाएगा और इस भुगतान से 26,000 किसानों को फायदा होगा.



सरकार ने नहीं किया कोई सहयोग

उनका कहना है कि सरकार ने इस मामले में कोई सहयोग नहीं किया था. क्षेत्र के गणमान्य लोगों की वजह से यह भुगतान संभव हो पाया है. गन्ना भुगतान के लिए किसानों को काफी संघर्ष और विरोध करने पड़ते थे.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: ईटीवी भारत को मोदीनगर गन्ना समिति के पूर्व डायरेक्टर ने बताया कि मोदी शुगर मिल ने किसानों के गन्ना भुगतान के 30 करोड़ रुपये रिलीज किए हैं. इससे किसान खुशी से त्योहार मना पाएंगे.

किसानों काे करना पड़ा संघर्ष

मोदीनगर में स्थित मोदी शुगर मिल पर सालों से गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर किसानों को काफी संघर्ष और विरोध करना पड़ता था. इसको लेकर वह सरकार और प्रशासन से भुगतान कराने की गुहार लगाते थे. वहीं, अब मोदीनगर गन्ना समिति के पूर्व डायरेक्टर कृष्ण पाल ने बताया कि मोदी शुगर मिल ने आज किसानों का पिछले साल का गन्ना भुगतान का 30 करोड़ रुपये रिलीज कर दिए हैं.

किसानों का गन्ना भुगतान जारी
ये भी पढ़ेंःभारत बंद: 12 घंटे बाद दिल्ली से गाज़ियाबाद जाने वाले NH-9 के रास्ते से हटे किसान


15 अप्रैल तक हो जाएगा पूरा भुगतान
कृष्ण पाल ने बताया कि मोदी शुगर मिल ने किसानों के पिछले साल के गन्ने का 30 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. ऐसे में अब उम्मीद है कि पिछले वर्ष का गन्ने का पूरा भुगतान 15 अप्रैल तक हो जाएगा.


26 हजार किसानों का होगा फायदा

कृष्ण पाल ने बताया कि किसानों का गन्ने का मोदी शुगर मिल पर तकरीबन 150 करोड़ पर बकाया था. अब वह 20 करोड़ रुपये तक रह गया है. ऐसे में आज जिस तरीके से मोदी शुगर मिल ने किसानों को 30 करोड़ का भुगतान किया है. उससे अब किसानों का त्यौहार तो बन जाएगा और इस भुगतान से 26,000 किसानों को फायदा होगा.



सरकार ने नहीं किया कोई सहयोग

उनका कहना है कि सरकार ने इस मामले में कोई सहयोग नहीं किया था. क्षेत्र के गणमान्य लोगों की वजह से यह भुगतान संभव हो पाया है. गन्ना भुगतान के लिए किसानों को काफी संघर्ष और विरोध करने पड़ते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.