नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद की महापौर आशा शर्मा ने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की है. 11 जून से 15 जून तक ये अभियान चलाया जा रहा है.
आज आशा शर्मा मुरादनगर विधानसभा के शास्त्री नगर में पहुंची जहां उन्होंने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के सफल एक साल पूरे होने पर पत्रक वितरण की. पत्रक में सरकार की उपलब्धियों का विवरण दिया गया है, जिसे उन्होंने क्षेत्रवासियों से साझा किया.
महापौर की अपील
महापौर के इस पत्रक वितरण अभियान में लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन किया जा रहा है. सभी को बताया गया कि इस उपलब्धि को वह अन्य लोगों को संक्षेप में बताएं, जिससे सरकार द्वारा पूर्ण की गई उपलब्धियों का सबको पता चल सके. महापौर ने इस दौरान सभी लोगों से अपील की है कि लॉकडाउन के नियमों का दृढ़ निश्चय से पालन करते रहें और बिना जरूरी काम के घर से बाहर ना निकले.
महापौर से आग्रह
वहीं क्षेत्रवासियों ने महापौर को क्षेत्र के समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर महापौर ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के लिए कहा. महापौर के इस अभियान में मंडल अध्यक्ष, नामित पार्षद और समाजसेवी शामिल रहे.