ETV Bharat / city

नवरात्रि में बाजारों में भीड़ बढ़ने से पुलिस की बढ़ी चिंता - गाजियाबाद लोनी

गाजियाबाद के लोनी इलाके के बाजार में नवरात्रि के दौरान भीड़ काफी बढ़ गई है. ऐसे में पुलिस द्वारा कोरोना नियमों का पालन करने के लिये लोगों को जागरुक किया जा रहा है.

नवरात्रि में बाजारों में भीड़ बढ़ी
नवरात्रि में बाजारों में भीड़ बढ़ी
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 1:25 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः देर शाम अचानक लोनी इलाके के बाजारों में भीड़ काफी ज्यादा बढ़ गई, जिससे पुलिस की चिंता भी बढ़ गई. एक तरफ कोरोना प्रोटोकॉल मनवाना था, तो वहीं सुरक्षा के लिहाज से भी सभी इंतजाम जरूरी थे. ऐसे में पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल किया और अलग-अलग भीड़भाड़ वाले इलाकों में चेकिंग अभियान के साथ जागरूकता अभियान भी चलाया. पुलिस का कहना है कि नवरात्रि की वजह से अचानक भीड़ में इजाफा हो गया है. लोग शाम को खरीदारी के लिए बाजारों में निकलते हैं.


लोनी में पुलिस अधिकारियों ने बाजारों में जाकर लोगों को समझाया कि त्योहारी सीजन में ऐहतियात जरूरी है. अभी भी तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है. ऐसे में कोरोना संबंधी सभी नियमों का पालन जरूरी है. नियमित वक्त पर बाजार बंद कराने के लिए भी सभी इंतजाम पुलिस अधिकारियों की तरफ से किए गए हैं. सभी को दिशा-निर्देश मानने के लिए हिदायत दी गई है. पहले से ही आशंका थी कि नवरात्रि के दौरान शाम के समय बाजारों और रामलीला जैसे कार्यक्रमों में काफी ज्यादा भीड़ उमड़ सकती है. इस भीड़ को कोरोना काल में नियंत्रित करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित होने वाला है.

पुलिस गश्त
प्रशासन और पुलिस त्योहारी सीजन में सुरक्षा को लेकर भी पूरी तरह से अलर्ट पर है. एक तरफ दिल्ली और यूपी के बॉर्डर पर किसान आंदोलन के लिहाज से भी हर तरह का इतिहास रखा जा रहा है, तो वहीं शाम की पुलिस व्यवस्था में त्योहार से संबंधित सुरक्षा को लेकर भी माकूल बदलाव देखे गए हैं. सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही है. सबसे जरूरी है कि लोगों में जागरूकता की. लोगों को इस बात के लिए समझाया जा रहा है कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. ऐसे में बिना वजह भीड़ में शामिल होने से बचना चाहिए.
नवरात्रि में बाजारों में भीड़ बढ़ी

ये भी पढ़ें-...इस रूट पर हर रोज हजारों यात्री करते हैं मौत का सफर

नई दिल्ली/गाजियाबादः देर शाम अचानक लोनी इलाके के बाजारों में भीड़ काफी ज्यादा बढ़ गई, जिससे पुलिस की चिंता भी बढ़ गई. एक तरफ कोरोना प्रोटोकॉल मनवाना था, तो वहीं सुरक्षा के लिहाज से भी सभी इंतजाम जरूरी थे. ऐसे में पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल किया और अलग-अलग भीड़भाड़ वाले इलाकों में चेकिंग अभियान के साथ जागरूकता अभियान भी चलाया. पुलिस का कहना है कि नवरात्रि की वजह से अचानक भीड़ में इजाफा हो गया है. लोग शाम को खरीदारी के लिए बाजारों में निकलते हैं.


लोनी में पुलिस अधिकारियों ने बाजारों में जाकर लोगों को समझाया कि त्योहारी सीजन में ऐहतियात जरूरी है. अभी भी तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है. ऐसे में कोरोना संबंधी सभी नियमों का पालन जरूरी है. नियमित वक्त पर बाजार बंद कराने के लिए भी सभी इंतजाम पुलिस अधिकारियों की तरफ से किए गए हैं. सभी को दिशा-निर्देश मानने के लिए हिदायत दी गई है. पहले से ही आशंका थी कि नवरात्रि के दौरान शाम के समय बाजारों और रामलीला जैसे कार्यक्रमों में काफी ज्यादा भीड़ उमड़ सकती है. इस भीड़ को कोरोना काल में नियंत्रित करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित होने वाला है.

पुलिस गश्त
प्रशासन और पुलिस त्योहारी सीजन में सुरक्षा को लेकर भी पूरी तरह से अलर्ट पर है. एक तरफ दिल्ली और यूपी के बॉर्डर पर किसान आंदोलन के लिहाज से भी हर तरह का इतिहास रखा जा रहा है, तो वहीं शाम की पुलिस व्यवस्था में त्योहार से संबंधित सुरक्षा को लेकर भी माकूल बदलाव देखे गए हैं. सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही है. सबसे जरूरी है कि लोगों में जागरूकता की. लोगों को इस बात के लिए समझाया जा रहा है कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. ऐसे में बिना वजह भीड़ में शामिल होने से बचना चाहिए.
नवरात्रि में बाजारों में भीड़ बढ़ी

ये भी पढ़ें-...इस रूट पर हर रोज हजारों यात्री करते हैं मौत का सफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.