नई दिल्ली/ गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जिला गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. यहां इंदिरापुरम इलाके में गर्भवती महिला को आवारा कुत्ते ने काट लिया जिसके बाद लोगों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया. इससे पहले भी आवारा कुत्तों का आतंक लगातार देखने को मिलता रहा है पर शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से लोग नाराज हैं.
सरकारी अस्पताल में खत्म हो जाते हैं इंजेक्शन
सरकारी अस्पताल से लगातार यह बात भी सामने आई है कि वहां पर एंटी रैबीज इंजेक्शन खत्म हो जाते हैं. इससे लापरवाही और ज्यादा बड़ी हुई नजर आ रही है. एक तरफ जहां इंजेक्शन खत्म हैं तो वहीं कुत्तों का आतंक बढ़ रहा है. लोगों को इलाज के लिए भी प्राइवेट अस्पतालों में जाना पड़ता है जहां उनका काफी खर्च हो जाता है.
रविवार को भी हुई घटना
जानकारी के मुताबिक रविवार को भी कुत्तों ने सोसाइटी में एक बच्ची को काट लिया था जिसके बाद नगर निगम को शिकायत की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके साथ ही इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा में आवारा बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है और लोग परेशान हैं. पर वहां पर भी नगर निगम कुछ नहीं कर रहा है.
लोगों में खौफ
आवारा कुत्तों और बंदरों की वजह से लोगों में काफी ज्यादा खौफ बढ़ता जा रहा है. हाल यह है कि लोग घरों में से बाहर निकलने से भी डरते हैं. बच्चों को खेलने से भी अब डर लगने लगा है.