नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिवाली का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. गाजियाबाद का फूड सेफ्टी विभाग नकली मिठाई बनाने वालों के खिलाफ कार्यवाई तेज कर रही है.
मावे के नमूनों को गुणवत्ता जांच के लिए लैब भेजा
फूड सेफ्टी विभाग ने बुधवार को भी कई जगह छापेमारी कर मिठाइयों के मावे के नमूने लिए और उनको गुणवत्ता जांच के लिए संबंधित लैब भेज दिया. फूड सेफ्टी विभाग इंस्पेक्टर विनीत कुमार का कहना है कि लगातार यह छापेमारी जारी रहेगी. यह भी बोले कि कहीं भी मिलावट का सामान चाहे वह मिठाई हो या किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री हो उनके खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. अभी तक फूड सेफ्टी विभाग ने काफी संख्या में मिठाइयों के नमूने लिये हैं.