नई दिल्ली/गाजियाबादः तहसील दिवस के अवसर पर गाजियाबाद जिलाधिकारी मोदीनगर तहसील पहुंचे. जहां भोजपुर क्षेत्र के किसानों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर उनको एक समान मुआवजा दिलाया जाए. जिसके लिए वह पहले से ही संघर्ष करते आ रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर किसानों ने मिल संचालकों पर गन्ने की बकाया 300 करोड़ पर की रकम दिलाने की भी मांग की है.
किसान सत्येंद्र तोमर ने बताया कि आज उन्होंने गाजियाबाद जिलाधिकारी से भोजपुर क्षेत्र के किसानों के लिए एक समान मुआवजे की मांग करते हुए और मोदी शुगर मिल पर 300 करोड़ रुपए बकाया गन्ने के भुगतान की मांग की है. जिसके बाद गाजियाबाद जिलाधिकारी ने उनकी समस्या को गंभीरता से सुना है और आगामी मंगलवार को मिल संचालकों और किसानों की एक बैठक बुलाई है.
यह भी पढ़ेंः-NCR वालों को राहत, दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाला रूट बहाल
9 मार्च को मीटिंग का आश्वासन
दूसरे किसान ने बताया कि डासना से मेरठ तक जो एक्सप्रेसवे बन रहा है. इसमें भोजपुर के किसानों की जमीन अधिग्रहण हुई है. जिसकी एक समान मुआवजे की मांग किसान काफी लंबे समय से कर रहे हैं. जिस पर आज गाजियाबाद जिलाधिकारी ने 9 मार्च को उनके साथ मीटिंग करने का आश्वासन दिया है. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने उनसे कहा है कि का 30 मार्च तक गन्ने का बकाया भुगतान उनको ब्याज सहित दिलाया जाएगा.