नई दिल्ली/गाजियाबाद: लॉकडाउन के बीच गाजियाबाद में फीस के लिए अभिभावकों को मजबूर करने वाले 6 प्राइवेट स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है. जिला विद्यालय निरीक्षक ने ये नोटिस जारी किया है. साथ ही सभी स्कूलों से जवाब मांगा गया है. इसके अलावा कुछ स्कूलों के वित्तीय खातों का विवरण भी शिक्षा विभाग की तरफ से मांगा गया है.
पेरेंट्स एसोसिएशन का आरोप
पेरेंट्स एसोसिएशन ने आरोप लगाया था कि स्कूलों की तरफ से लगातार मैसेज आ रहे हैं और फीस जमा करने के लिए कहा जा रहा है. इसके अलावा किताबें खरीदने के लिए भी लगातार अभिभावकों पर दबाव बनाया जा रहा है. इसके लिए स्कूल का कार्यालय भी खोला गया था. जबकि लॉकडाउन में स्कूल खोलने पर पूरी तरह से रोक है. यही नहीं स्कूलों ने यूनिफॉर्म खरीदने तक के लिए फोर्स किया था. जिसके बाद शिकायत दी गई थी और उस पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने संज्ञान लिया है.
अन्य स्कूलों पर जल्द शिकंजा
फिलहाल यह 6 अलग-अलग नोटिस छह अलग-अलग स्कूलों को जारी कर दिए गए हैं. लेकिन जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक नियमों का उल्लंघन करने वाले अन्य स्कूलों को भी बख्शा नहीं जाएगा. माना जा रहा है कि आने वाले वक्त में अभी कुछ अन्य स्कूलों पर भी नोटिस भेजकर जवाब मांगने की कार्रवाई हो सकती है. इसके अलावा उचित जवाब नहीं देने पर अन्य बड़ी कार्रवाई भी हो सकती है.