नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली और एनसीआर में मौसम आज और ज्यादा ठंडा हो गया है. सुबह के समय हल्की बूंदाबांदी हुई. जिसकी वजह से ठंड और बढ़ गई. मौसम विभाग ने पहले ही अंदेशा जताया था कि बारिश हो सकती है.
स्कूली बच्चों को हुई परेशानी
सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों को बारिश की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा. बच्चे ठिठुरते हुए बसों का इंतजार करते दिखाई दिए. वहीं मॉर्निंग वॉक पर आने वाले लोगों की संख्या कम दिखाई दी. इंदिरापुरम के स्वर्ण जयंती पार्क और साहिबाबाद के राम मनोहर लोहिया पार्क में रोजाना के मुकाबले मॉर्निंग वॉकर्स की संख्या काफी कम दिखाई दी.
तापमान में आई गिरावट
बारिश की वजह से सुबह के समय तापमान 11 डिग्री से लुढक कर 9 डिग्री तक पहुंच गया. पिछले कई दिनों से सुबह के समय 11 डिग्री की ठंड थी. शुक्रवार और शनिवार को भी बादल छाए रहने का अनुमान है.