ETV Bharat / city

प्रदूषण पर स्पेशल टीम का कड़ा एक्शन, पॉल्यूशन फैलाने वाली करीब दर्जनभर फैक्ट्रियां सील - Pollution Control Board

गाजियाबाद में प्रदूषण को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है. प्रदूषण की रोकथाम के लिए प्रशासन का एक्शन लगातार देखने को मिल रहा है. लोनी बॉर्डर इलाके में प्रदूषण फैलाने वाली करीब दर्जनभर फैक्ट्रियों को सील कर दिया गया है.

प्रदूषण पर स्पेशल टीम का कड़ा एक्शन
प्रदूषण पर स्पेशल टीम का कड़ा एक्शन
author img

By

Published : Nov 20, 2021, 5:56 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी बॉर्डर इलाके में प्रदूषण फैलाने वाली करीब दर्जनभर फैक्ट्रियों को सील कर दिया गया है. मौके पर तहसीलदार के साथ प्रदूषण की रोकथाम के लिए बनाई गई स्पेशल टीम मौजूद रही. तहसीलदार शिव नरेश का कहना है कि इस तरह की फैक्ट्रियों पर लगातार कार्रवाई की जाती रहेगी. अवैध रूप से चल रही फैक्ट्रियों को लगातार चिह्नित किया जा रहा है.


गाजियाबाद में प्रदूषण की रोकथाम के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है. जीडीए, नगर निगम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पुलिस के अलावा प्रशासन के कर्मचारी मौजूद हैं. इस टीम का काम सिर्फ प्रदूषण से निपटना है. इस टीम ने ही कई फैक्ट्रियों को चिह्नित किया था, जो प्रदूषण फैला रही है. मौके पर मौजूद तहसीलदार शिव नरेश ने बताया कि प्रदूषण से लोगों को निजात दिलाने के लिए टीम लगातार काम कर रही है. आगे भी इस तरह की फैक्ट्रियों को चिन्हित किया जा रहा है. नियमों का उल्लंघन करने वाली, या किसी भी अवैध फैक्ट्री को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

प्रदूषण पर स्पेशल टीम का कड़ा एक्शन
इसे भी पढ़ें: बेहद खराब गाजियाबाद की आबोहवा, पॉश इलाके में सबसे ज्यादा प्रदूषण


अधिकारियों का कहना है कि पूर्व में भी ऐसी फैक्ट्रियों पर कार्रवाई की जा चुकी है. कई फैक्ट्रियां बीते दिनों में ध्वस्त भी की गई थी. यह वह फैक्ट्रियां थी जो पूरी तरह से अवैध थी और अवैध रूप से ही उनका निर्माण किया गया था. लोनी बॉर्डर इलाके के सेवा धाम और आसपास के इलाकों में कई ऐसी फैक्ट्री चिन्हित की जाती रही हैं, जो सबसे ज्यादा प्रदूषण फैलाती हैं. इनमें रंगाई, तार गलाने आदि की फैक्ट्रियां सबसे ज्यादा प्रदूषण बढ़ाती हैं. इन फैक्ट्री पर लगाम लगाना बेहद जरूरी है. ऐसी फैक्ट्रियां वायु प्रदूषण के साथ-साथ ध्वनि प्रदूषण और जल प्रदूषण फैलाती हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी बॉर्डर इलाके में प्रदूषण फैलाने वाली करीब दर्जनभर फैक्ट्रियों को सील कर दिया गया है. मौके पर तहसीलदार के साथ प्रदूषण की रोकथाम के लिए बनाई गई स्पेशल टीम मौजूद रही. तहसीलदार शिव नरेश का कहना है कि इस तरह की फैक्ट्रियों पर लगातार कार्रवाई की जाती रहेगी. अवैध रूप से चल रही फैक्ट्रियों को लगातार चिह्नित किया जा रहा है.


गाजियाबाद में प्रदूषण की रोकथाम के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है. जीडीए, नगर निगम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पुलिस के अलावा प्रशासन के कर्मचारी मौजूद हैं. इस टीम का काम सिर्फ प्रदूषण से निपटना है. इस टीम ने ही कई फैक्ट्रियों को चिह्नित किया था, जो प्रदूषण फैला रही है. मौके पर मौजूद तहसीलदार शिव नरेश ने बताया कि प्रदूषण से लोगों को निजात दिलाने के लिए टीम लगातार काम कर रही है. आगे भी इस तरह की फैक्ट्रियों को चिन्हित किया जा रहा है. नियमों का उल्लंघन करने वाली, या किसी भी अवैध फैक्ट्री को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

प्रदूषण पर स्पेशल टीम का कड़ा एक्शन
इसे भी पढ़ें: बेहद खराब गाजियाबाद की आबोहवा, पॉश इलाके में सबसे ज्यादा प्रदूषण


अधिकारियों का कहना है कि पूर्व में भी ऐसी फैक्ट्रियों पर कार्रवाई की जा चुकी है. कई फैक्ट्रियां बीते दिनों में ध्वस्त भी की गई थी. यह वह फैक्ट्रियां थी जो पूरी तरह से अवैध थी और अवैध रूप से ही उनका निर्माण किया गया था. लोनी बॉर्डर इलाके के सेवा धाम और आसपास के इलाकों में कई ऐसी फैक्ट्री चिन्हित की जाती रही हैं, जो सबसे ज्यादा प्रदूषण फैलाती हैं. इनमें रंगाई, तार गलाने आदि की फैक्ट्रियां सबसे ज्यादा प्रदूषण बढ़ाती हैं. इन फैक्ट्री पर लगाम लगाना बेहद जरूरी है. ऐसी फैक्ट्रियां वायु प्रदूषण के साथ-साथ ध्वनि प्रदूषण और जल प्रदूषण फैलाती हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.