नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे प्रदर्शन और हिंसा के चलते गाजियाबाद जिला प्रशासन एवं पुलिस अलर्ट पर हैं. जनपद के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दिल्ली के साथ लगने वाले बॉर्डर सील कर दिए गए हैं तो वहीं खुद आला अधिकारी रोड पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं.
जिले में लागू की गई सेक्टर स्कीम
गाजियाबाद में किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो और जनपद में शांति बनी रहे इसी उद्देश्य से गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने जनपद गाजियाबाद में सेक्टर स्कीम लागू की है. जिलाधिकारी गाजियाबाद में शंकर पांडे ने बताया कि दिल्ली में हुई हिंसा को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद में पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है. पूरे जनपद को 56 सेक्टर 18 जोन 8 सुपर जोन में बांटकर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. उन्होंने बताया कि जनपद में पूरी तरह से शांति का माहौल बना हुआ है.