नई दिल्ली/गाजियाबाद: रंगों के त्यौहार होली को पूरे जिले में परंपरागत, हर्षोल्लास और मेलजोल के साथ संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे की अध्यक्षता में जिला पीस कमेटी की बैठक हुई. इस दौरान जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने कहा कि रंगों का यह त्यौहार हम सभी को आपसी भाईचारे का संदेश देता है एक दूसरे के रंग लगाकर आपसी अभिवादन करते हैं जिससे सीधा भाईचारे का संदेश निकलता है.
तीन चरणों में प्रशासन की तैयारी
जिलाधिकारी ने कहा कि गाजियाबाद में होली के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से तीन चरणों में तैयारी सुनिश्चित की गई है, जिसमें त्यौहार से पूर्व, त्यौहार के दिन और त्यौहार के बाद विभागीय अधिकारियों के माध्यम से क्या कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. इस संबंध में सभी अधिकारीगण कार्य योजना बनाकर अपने कार्य को अंजाम देंगे. जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने नगर निगम, समस्त नगर पालिका, पंचायत राज विभाग के अधिकारियों और अन्य संबंधित अधिकारियों को इस अवसर पर विशेष स्वच्छता कार्यक्रम एवं सफाई के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. वहीं दूसरी ओर होली के अवसर पर अनवरत रूप से विद्युत आपूर्ति संभव हो, साथ ही निरंतर रूप से पेयजल आपूर्ति बनी रहे. इस संबंध में भी संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश प्रदान किए गए हैं.
उन्होंने कहा कि होली के पर्व की आड़ में महिलाओं से छेड़छाड़ और उनके प्रति अपराध इस बिंदु पर जिला प्रशासन पैनी नजर बनाकर रखेगा. अगर किसी भी असामाजिक तत्व के द्वारा होली के पर्व पर आपसी सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया तो ऐसे असामाजिक तत्व के खिलाफ जिला प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करेगा. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि एकीकृत कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है जिसका मोबाइल नंबर 9643208942 है. किसी भी प्रकार की घटना के संबंध में निर्धारित कंट्रोल रूम पर कोई भी व्यक्ति जानकारी उपलब्ध करा सकते हैं.