नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने लॉकडाउन के दौरान 10 जुलाई से 13 जुलाई तक व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर सैनिटाइज करने के बारे में अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है.
कोविड-19 वैश्विक महामारी के लगातार बढ़ रहे कहर को मद्देनजर रखते हुए 10 जुलाई की रात्रि 10:00 से 13 जुलाई सुबह 5:00 बजे तक लॉकडाउन के दौरान अग्निशमन विभाग की गाड़ियों द्वारा बड़े स्तर पर सैनिटाइजेशन का कार्य सुनिश्चित किया जाएगा.
अग्निशमन विभाग को दिए निर्देश
इसी सिलसिले में उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा दिए गए निर्देशों का जिले में अनुपालन करने के बारे में डीएम अजय शंकर पांडेय ने अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. निर्देश के मुताबिक इस अवधि के दौरान बड़े स्तर पर अभियान संचालित करते हुए अग्निशमन वाहनों से पूरे जिले में कार्ययोजना बनाकर सैनिटाइजेशन के कार्य सुनिश्चित करने को कहा गया है. ताकि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के मुताबिक सभी लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बीमारियों से सुरक्षित किया जा सके.