नई दिल्ली/गाजियाबाद: आज अलविदा जुमे की नमाज के दिन के लिए गाजियाबाद में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए. गली मोहल्ले में घूमकर गाजियाबाद के डीएम और एसएसपी ने लोगों को जागरूक किया कि घरों में रहकर ही नमाज पढ़ी जाए. सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर ये जागरूकता लगातार फैलाई जा जाती रही. लोग भी इस विषय में जागरूक हुए हैं.
जमीन से लेकर आसमान तक नजर
सुरक्षा की दृष्टि से देखा जाए, तो पुलिस के जवानों की नजर जमीन से लेकर आसमान तक लॉकडाउन के दौरान रही है. आसमान से ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है. जिससे छतों पर लोग एकत्रित ना हों. लेकिन इसमें लोगों का योगदान काफी महत्वपूर्ण है. जागरूकता का परिचय देते हुए लोगों ने पुलिस का सहयोग करने का वादा किया था. जिस पर वो खरे उतर रहे हैं.