ETV Bharat / city

गाजियाबाद: अवैध मिट्टी खनन पर सख्त DM, 4 फर्मों पर लगा 5-5 लाख का जुर्माना

गाजियाबाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने मिट्टी का अवैध खनन कर रही चार फर्मों के विरुद्ध परिवाद दायर का आदेश करने के साथ ही पांच-पांच लाख रूपये का अर्थ दंड लगाया है.

Ghaziabad DM Ajay Shankar Pandey takes action on illegal soil mining
अवैध मिट्टी खनन पर सख्त DM,
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 3:01 PM IST

Updated : Jun 24, 2020, 10:36 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लंबे समय से अवैध मिट्टी के खनन माफियाओं के खिलाफ मिल रही शिकायतों पर संज्ञान लेकर गाजियाबाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कार्रवाई की. जिसके चलते उप जिलाधिकारी सदर को मौके पर भेजा, जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में उप जिलाधिकारी सदर ने मौके पर जाकर अवैध मिट्टी के खनन को बंद कराया और अपनी जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी है.

उप जिलाधिकारी सदर की जांच रिपोर्ट के बाद निम्नवत् स्थिति पाई गई है, जिसमें मैसर्स रामा सिविल इण्डिया कन्सट्रक्शन प्रा० लि० द्वारा गाजियाबाद जिला प्रशासन से बिना अनुमति लिए शास्त्रीनगर स्थित पैट्रोल पम्प के सामने 1273086 वर्ग मीटर अर्थात 1.2731 हैक्टेयर क्षेत्र में साधारण मिट्टी में अवैध खनन किया गया.

अवैध मिट्टी खनन पर DM ने की कार्रवाई

कहा और कितना हुआ खनन

मैसर्स रिओ हाईट्स प्रा लि० द्वारा खसरा नम्बर-526/1 माहिउद्दीनपुर कनावनी, अहिंसा खंड-2 इंदिरापुरम गाजियाबाद में 3000 वर्ग मीटर क्षेत्र में बिना अनुमति प्राप्त किए खनन कार्य किया गया.

इसी प्रकार मैसर्स ए0टी0एस0 ग्रांड रियलटर्स प्रा लि द्वारा ग्राम महरौली गाजियाबाद के खसरा नम्बर-397, 398, 399, 400, 401, 402, 403,404, 407408409 च 410 पर 8341 वर्गमीटर अर्थात् 0.8341 हैक्टेयर क्षेत्र में साधारण मिट्टी में अवैध खनन किया गया.

इसके अतिरिक्त मैसर्स अजनारा इंडिया लि0 द्वारा नूरनगर के खसरा नम्बर-1239, 1240, 1266 व 1267 कुल क्षेत्रफल 2054092 वर्ग मीटर भाग में जिला प्रशासन से मिट्टी खोदने की अनुमति दिनांक 22012020 से 21042020 तक की ली थी, किन्तु सम्बन्धित फर्म द्वारा अनुमति के तिथि के उपरान्त भी सम्बन्धित खसरा नम्बरों पर अवैध रूप से मिट्टी खनन का कार्य किया गया.


पांच-पांच रुपये का लगा जुर्माना


गाजियाबाद जिलाधिकारी शंकर पांडे ने अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई करते हुए सभी चार फर्मों पर पांच-पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाते हुए जिला खनन अधिकारी गाजियाबाद को सभी दोषी फर्मों के विरुद्ध सक्षम न्यायालय में शिकायत दायर करने के आदेश दिए हैं.

जनपद गाजियाबाद में ऐसा पहली बार हुआ है कि अवैध मिट्टी का खनन करने वालों के विरुद्ध जिलाधिकारी ने सक्षम न्यायालय में शिकायत दायर करने के आदेश दिए हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लंबे समय से अवैध मिट्टी के खनन माफियाओं के खिलाफ मिल रही शिकायतों पर संज्ञान लेकर गाजियाबाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कार्रवाई की. जिसके चलते उप जिलाधिकारी सदर को मौके पर भेजा, जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में उप जिलाधिकारी सदर ने मौके पर जाकर अवैध मिट्टी के खनन को बंद कराया और अपनी जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी है.

उप जिलाधिकारी सदर की जांच रिपोर्ट के बाद निम्नवत् स्थिति पाई गई है, जिसमें मैसर्स रामा सिविल इण्डिया कन्सट्रक्शन प्रा० लि० द्वारा गाजियाबाद जिला प्रशासन से बिना अनुमति लिए शास्त्रीनगर स्थित पैट्रोल पम्प के सामने 1273086 वर्ग मीटर अर्थात 1.2731 हैक्टेयर क्षेत्र में साधारण मिट्टी में अवैध खनन किया गया.

अवैध मिट्टी खनन पर DM ने की कार्रवाई

कहा और कितना हुआ खनन

मैसर्स रिओ हाईट्स प्रा लि० द्वारा खसरा नम्बर-526/1 माहिउद्दीनपुर कनावनी, अहिंसा खंड-2 इंदिरापुरम गाजियाबाद में 3000 वर्ग मीटर क्षेत्र में बिना अनुमति प्राप्त किए खनन कार्य किया गया.

इसी प्रकार मैसर्स ए0टी0एस0 ग्रांड रियलटर्स प्रा लि द्वारा ग्राम महरौली गाजियाबाद के खसरा नम्बर-397, 398, 399, 400, 401, 402, 403,404, 407408409 च 410 पर 8341 वर्गमीटर अर्थात् 0.8341 हैक्टेयर क्षेत्र में साधारण मिट्टी में अवैध खनन किया गया.

इसके अतिरिक्त मैसर्स अजनारा इंडिया लि0 द्वारा नूरनगर के खसरा नम्बर-1239, 1240, 1266 व 1267 कुल क्षेत्रफल 2054092 वर्ग मीटर भाग में जिला प्रशासन से मिट्टी खोदने की अनुमति दिनांक 22012020 से 21042020 तक की ली थी, किन्तु सम्बन्धित फर्म द्वारा अनुमति के तिथि के उपरान्त भी सम्बन्धित खसरा नम्बरों पर अवैध रूप से मिट्टी खनन का कार्य किया गया.


पांच-पांच रुपये का लगा जुर्माना


गाजियाबाद जिलाधिकारी शंकर पांडे ने अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई करते हुए सभी चार फर्मों पर पांच-पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाते हुए जिला खनन अधिकारी गाजियाबाद को सभी दोषी फर्मों के विरुद्ध सक्षम न्यायालय में शिकायत दायर करने के आदेश दिए हैं.

जनपद गाजियाबाद में ऐसा पहली बार हुआ है कि अवैध मिट्टी का खनन करने वालों के विरुद्ध जिलाधिकारी ने सक्षम न्यायालय में शिकायत दायर करने के आदेश दिए हैं.

Last Updated : Jun 24, 2020, 10:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.