नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने के लिए लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हो चुका है. लॉकडाउन के चौथे चरण में केंद्र सरकार ने कई प्रकार की व्यावसायिक गतिविधियों को छूट दी है. गाजियाबाद में व्यवसायिक गतिविधियों में किस प्रकार की छूट दी जाएगी. इसी को लेकर गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बुधवार को जिला मुख्यालय में व्यापारियों के साथ बैठक की.
तैयार हो रहा एक्शन प्लान
गाजियाबाद में लॉकडाउन के चौथे चरण से संबंधित छूट को लेकर जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने व्यापारियों के साथ आज सुबह 11 बजे बैठक की. जिसमें व्यापारियों से दुकानों को खोलने को लेकर सुझाव लिए गए. जिले में किस प्रकार व्यवसायिक गतिविधियां शुरू होंगी और कैसे दुकानें खोली जाएंगी, इसी को लेकर गाजियाबाद जिला प्रशासन एक्शन प्लान तैयार कर रहा है.
साप्ताहिक बाजार हो बंद
व्यापारियों से सुझाव लेने के बाद अब जिला प्रशासन तय करेगा कि किस तरह की रियायते लॉकडाउन के चौथे चरण में व्यापारियों को मिलेंगी. व्यापारियों ने लेफ्ट एवं राइट की एक-एक दिन दुकानें खोलने और सप्ताहिक बाजार बंद करने का भी सुझाव दिया है.
22 मई को किया जाएगा अवगत
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे का कहना है कि गुरुवार तक दुकानों को खोलने को लेकर एक्शन प्लान तैयार कर लिया जाएगा और 22 मई को व्यापारियों को अवगत करा दिया जाएगा कि क्या खुलेगा और क्या नहीं खुलेगा. जब तक जिला प्रशासन व्यवसायिक गतिविधि खोलने के लिए रणनीति तैयार नहीं कर लेता है, तब तक पूर्व की तरह ही लॉकडाउन जारी रहेगा.