नई दिल्ली/गाजियाबाद: करोना का कोहराम पूरे विश्व में मचा हुआ है, भारत को 21 दिनों के लिए लाॅकडाउन कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की है कि वह घरों में ही रहे और अपने घर के गेट को लक्ष्मणरेखा समझे और 21 दिनों तक घर से बाहर निकलना भूल जाए. इसी बीच किरायेदारों के लिए गाजियाबाद के डीएम ने आदेश जारी किए हैं.
किराया के लिए दबाव न बनाएं मकान मालिक
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने आदेश जारी किया है कि कोई भी मकान मालिक किराएदार पर किराया देने के लिए दबाव नहीं बनाएगा साथ ही किराया ना चुकाने की स्थिति में मकान मालिक किराएदार से मकान खाली भी नहीं कराएगा. जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि कोई भी मकान मालिक किराएदार को इस विषम परिस्थितियों में विस्थापित नही करेगा. गौरतलब है कि पूरे देश में लाॅकडाउन के बीच उन लोगों पर संकट आ गया है जो दिहाड़ी मज़दूर हैं, ये तमाम लोग अब अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए घर से बाहर नहीं जा सकते हैं. जनपद के अधिकतर दिहाड़ी मजदूर किराए पर रहते हैं. ऐसी विषम परिस्थितियों में इन तमाम मजदूरों के लिए किराया चुका पाना असंभव है. इसी को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया है.